Thursday, October 29, 2015

30-10-2015

Some good 2 liners collection ...
with deep meanings. ...

दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती...
:  बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।

 :  चढ़ती थीं उस मज़ार पर
चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर
सर्दी से मर गया।।

 :  कितनी मासुम सी ख़्वाहिश
थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि..
शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।। 

:  छत टपकती है उसके
कच्चे घर की ,
वो किसान फिर भी बारिश की
दुआ माँगता है ।।

  तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया
कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी
भूख मिटती नहीं ।।

:  सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों
को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा
लिखा होता है ।।

:  लिखना तो ये था कि खुश
हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़
पर गिर गया ।।

:  " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ
फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया
अमीर होते हुये
*********************************************************
आज का  ज्ञान……
चाय में गिरी हुई बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!
वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
*******************************
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ?
जवाब - बीबियां घर में  बताती हैं वे बहुत काम कर रहे मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले [
****************************
 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास :  हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.


Solid Insult....!!!

***************************
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? .
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए
********************************
एक शराबी छत  पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी  - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया  हूं "

Cheers
-------###----------------------------

 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है
-----------------------------------------

एक गुजराती  बादाम  बेच  रहा  था

सरदार  ने  पूछा  ये  खाने  से  क्या  होता  है ?

गुजराती : दिमाग़  तेज़  होता  है ..

सरदार : केसे ?

गुजराती : अच्छा  ये  बताओ  1 किलो  चावल  में  कितने  दाने  होते  है
सरदार : पता  नही ...

गुजराती  ने  उसको  बादाम  खिलाया  और  बोला ,

बताओ  1 दर्जन  में  कितने  केले  होते  है ?

सरदार : 12

गुजराती  : देखा  दिमाग  तेज़  हो  गया ना

सरदार : 2 किलो  दे  यार , कमाल  की chige hai.


----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ........
. कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.


------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।


__------------------------------------

सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"
------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति  बीवी के लिये  सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज  देते है ना ??...

पति  :--  अब  जिन्दगी में ,  प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत  है   !!!!!

---------------------------------

पति --अपने  मैरिज सर्टिफिकेट को एक  घंटे से देख रहा था

बीबी :-  तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती  :-  expiry date ढूंढ रहा था !!  सालो ने लिखी ही नही
==========================================