Wednesday, October 14, 2015

14-10-2015

सवाल : एक पत्नी को कैसे खुश
रखा जा सकता है?
जवाब : एक पत्नी को खुश रखना कोई
ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है,
इसके लिये सिर्फ़ आपको बनना होगा-
1. एक दोस्त
2. साथी
3. प्रेमी
4. रसोईया
5. इलेक्टीशियन
6. कॉरपेंटर
7. प्लम्बर
8. मेकैनिक
.
.
.
.
.
.
312. अच्छा श्रोता
313. अच्छा कैशियर
.
.
.
.
.
.
.
1054. कवि
1055. खुद पर निर्भर
.
.
.
.
.
.
.
.
50014. एक मनोवैज्ञानिक
50015. एक ज्योतिष
.
.
.
.
.
.
.
.
.
3110018. स्टाइलिश
3110019. फ़ैशनेबल
3110020. ड्राईवर
लेकिन ये जरा भी मुश्किल नहीं है । आप बन सकते
हैं,
एक पत्नी सिर्फ़ इतना ही तो चाहती हैं अपने
पति से
अगर कुछ छुट गया हो तो बता दें....

------------------------------------------
 मुम्बई के एक बड़े हॉस्पिटल के आई सी यु में हर


रविवार एक ही बिस्तर पे ठीक 11 बजे
किसी एक

मरीज की मौत हो रही थी ।

उस बेड पर जिस भी मरीज को लिटाया जाता वह

रविवार को ठीक 11 बजे मर जाता था ।

हर रविवार उसी बेड पर ठीक
उसी समय हो रही

मौत डॉक्टरों की समझ से परे थी ।

अंत में डॉक्टर ये मानने को मजबूर हो गए की ज़रूर ये
किसी
अलौकिक शक्ति या

भूत प्रेत या चुड़ैल की
वजह से हो रहा है ।

मौत के कारण का पता
लगाने के लिए


विश्वस्तरीय डॉक्टरों की
एक टीम गठित
की गई  ।

टीम को अगले रविवार का बेसब्री से इंतज़ार था ।

अगले रविवार सुबह 11 बजे
से कुछ मिनट पहले ही

सारे डॉक्टर और नर्स और बेड के चारों ओर खड़े हो गए ।

सब के सब मौत का कारण जानने  के  लिए  अत्यंत उत्सुक  थे ।

भूत प्रेत का भय उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रहा था ।

किसी अनहोनी की आशंका से उन सब की बोलती बंद हो गई थी ।

11 बजने ही वाले थे ..........
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
तभी
अचानक
आई . सी . यू .
के
दरवाजे
के
हैंडिल
खटकने
की
आवाज
हुई ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
सबकी 
जान 
सांसों 
में
अटक
गई ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चरमराहट 
की
आवाज
के
साथ
दरवाजा
खुला  ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सभी
लोगों
के
बदन
पसीने
से
नहा
चुके
थे
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
दरवाजे
के
अंदर
एक
सफ़ेद
साडी
में
लिपटी
औरत
ने
प्रवेश
किया
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सभी
देखने
वालो
के
गले
के
नीचे
थूक
तक
नहीं
उतर
रहा
था
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
और वह पार्ट टाइम स्वीपर
आई . सी .  यू .  में
दाखिल होती है ,

और उस बेड के

लाइफ सपोर्ट सिस्टम

का प्लग हटाकर अपना
मोबाइल
चार्ज पे लगा देती है. 

*************************
 मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...

सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....

छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं..

आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...

दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था...

कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे...

इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था...

रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...

पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...

मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...

अब शायद कुछ पा लिया है
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है।

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है!!

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते

खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते

Beautiful poem by
--हरिवंशराय बच्च

****************
हालिया फिल्मों के 10 एेसे ही संवाद हम आपके लिए ले‍कर आए हैं. ये आपको कहीं हिम्मत नहीं हारने देंगे और सफलता पाने का जज्बा हमेशा जगाए रखेंगे .

1. 3 Idiots: काबिल हो जा मेरे बच्चे, कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी.

2. Dhoom 3: जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का.

3. Badmaash Company: बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.

4. Yeh Jawaani Hai Deewani: मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता .

5. Sarkar: नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए.

6. Namastey London: जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है.

7. Chak De! India: वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..गोल खुद ब खुद हो जाएगा.

8. Mary Kom: कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.

9. Jannat: जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है.

10. Happy New Year: दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है.

**************************
My biggest teacher
Mumbai
**********
Mumbai Taught Me:
@ Whether you are a millionaire or a ragpicker you will love Vadapav

@ Mumbai Taught Me : nothing is more important in your life than Money.! Whether you’re alive or dead.!

@ Mumbai Taught Me: It makes a lot of difference to catch a 8.55am local and to catch 9.05am local

@ Mumbai Taught Me : How to behave, how to tackle problems, how to make friends in just 10mins, how to behave in a global arena

@ Mumbai Taught Me : distance is measured in time and not KM

@ Mumbai Taught Me :There will always be someone to share the first drop of Monsoon or a pipping hot bhutta with at Marine Drive

@ Mumbai Taught Me : that if you can survive this city you can survive the world

@ Mumbai Taught Me : that there is a vast difference between people traveling in Western, Central and Harbour line

@ Mumbai Taught Me : that you can own half of Pune or Bangalore, or buy a 2 BHK in Juhu for the same price.

@ Mumbai Taught Me : there is something called 0.5 BHK, and you may not afford it.

@ Mumbai Taught Me: how to talk to strangers without feeling awkward

@ Mumbai Taught Me : that problems can’t be solved easily but can be kept away for a while by contemplatively sitting near the sea

@ Mumbai Taught Me :we can have bus friend, train friend, office friend, mohalla friend not only just school or college friend

********************* 
सफलता पछीनो सौथी
अघरो तबक्को,

तमारी सफलताथी खुश थनारने
शोधवानो होय छे....!!!

**************************