Thursday, January 29, 2015

29-01-2015


लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.



“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!


भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!


हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.


"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"


दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।

15:49

****************************************


दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं, पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता।

गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में, पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता।

जो कमाता है महीनों में आदमी, उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता।

पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी, पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता।

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में, जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता।

हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में, वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।


**********************************************

क्या आपको पता है?
       क्रोध का पूरा खांनदान है......

:-क्रोध की एक लाडली बहन है
        II जिद ॥

:-क्रोध की पत्नी है.....
        ॥ हिंसा ॥

:-क्रोध का बडा भाई है
       ॥ अंहकार ॥

:-क्रोध का बाप जिससे वह डरता है.....
       ॥ भय ॥

:-क्रोध की बेटिया हैं
   ॥ निंदा और चुगली ॥

:-क्रोध का बेटा है......
       ॥ बैर ॥

:-इस खानदान की नकचडी बहू है.....
        ॥ ईर्ष्या॥

:-क्रोध की पोती है......
       ॥ घृणा ॥

:-क्रोध की मां है ......
      ॥ उपेक्षा ॥

और क्रोध का दादा है               
       ।। द्वेष ।।
 
   तो इस खानदान से हमेशा
दूर रहें और हमेशा खुश रहो।
इस मेसज को आगे भेजकर सबको इस खानदान के बारे जानकारी दे।
         धन्यवाद

13:06








 Lalu Prasad sent his Bio Data to apply for a post in Microsoft Corporation, USA. A few days later he got this reply:

------------------------

Dear Mr. Lalu Prasad,

You do not meet our requirements. Please do not send any further correspondence. No phone call shall be entertained.

Thanks,

Bill Gates.


-------------------------
Lalu prasad jumped with joy on receiving this reply.

He arranged a press conference:

“Bhaiyon aur Behno, aap ko jaan kar khushi hogee ki hum ko Amereeca mein naukri mil gayee hai.”

Everyone was delighted.

Lalu prasad continued…

“Ab hum aap sab ko apnaa appointment letter padhkar sunaongaa. Par letter angreeze main hai – isliyen saath-saath Hindi main translate bhee karoonga.

Dear Mr. Lalu Prasad - Pyare Laloo prasad bhaiyya

You do not meet - Aap to miltay hee naheen ho

Our requirement - Humko to zaroorat hai

Please do not send any furthur correspondance - Ab Letter vetter bhejne ka kaouno zaroorat nahee

No phone call - Phoonwa ka bhee zaroorat nahee hai

Shall be entertained - Bahut khaatir kee jayegi.

Thanks - Aapkaa bahut bahut dhanyavad

Bill Gates - Tohar Bilva :)




















29-01-2015

વાંચવાની મજા આવશે હો!!

હથેળી મા વાળ નહી
ગધેડા ને ગાળ નહી
ઉંદર ને ઉચાળો નહી
મિંદડી ને માળો નહી
કુવારા ને સાળો નહી અને કયાય હંસ કાળો નહી

સંસારી ને ભેખ નહી
મરણ મા કેક નહી
સાઇકલ મા જેક નહી અને વાંઢા ને બ્રેક નહી

કડી ઉપર તાળુ નહી
લાડુ ઉપર વાળુ નહી
કોટ ઉપર શાલ નહી
બખતર ઉપર ઢાલ નહી
કેરડા મા પાન નહી અને ઘર જમાય ને માન નહી

કુતરાની પૂછડી સિધી નહી અને કજીયામા વિધિ નહી

ડૂંગરા નરમ નહી
ગુલફિ ગરમ નહી
પાપી ને ધરમ નહી 

ફળ ફુલ મા કયાય હાંધો નહી 
અને હવે તમે
 તાળી પાડો તો વાંધો નહી.
 
 
Two new words hv been proposed to be included in oxford dictionary

1. Gumshuda- (n)- state of being physically lost.

2. Shadishuda (n)- state of being physically, mentally and financially lost 

https://mmi221.whatsapp.net/d/SgB6T-l9-BBoR26SptYe61TIK6E/AgnZxlx1ytNH8hDE3nwYAgUJFhu_ccPL4avPU1Lx-tS8.jpg
19:15