Tuesday, December 29, 2015

29-12-2015

 👌 लाजवाब लाईन👌

  एक बार इंसान ने कोयल से कहा
         "तूं काली ना होती तो
           कितनी अच्छी होती"

              सागर से कहा:-
     "तेरा पानी खारा ना होता तो
           कितना अच्छा होता"

              गुलाब से कहा:-
        "तुझमें काँटे ना होते तो
           कितना अच्छा होता
        तब तीनों एक साथ बोले:-
         "हे इंसान अगर तुझमें
  दुसरो की कमियाँ देखने की आदत
   ना होती तो तूं कितना अच्छा होता
***************************
गाय का दूध

पूना के मंचर में भाग्यलक्ष्मी नाम से चल रही डेयरी का दूध अंबानी परिवार, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर जैसी सेलिब्रिटी तक पीते हैं। यह फार्म 27 एकड़ में फैला है। इसमें 3500 गाय, 75 कर्मचारी, 12000 कस्टमर, 80 रुपए लीटर दूध।

फार्म के मालिक देवेंद्र शाह अपने आप को देश का सबसे बड़ा ग्वाला कहते हैं। वे कपड़े का धंधा छोड़ दूध के कारोबार में आए। ‘प्राइड ऑफ काउ’ प्रोडक्ट 175 कस्टमर्स के साथ शुरू किया था, आज उनके मुंबई और पूना में 12 हजार से ज्यादा कस्टमर है। इनमें कई सेलेब्स भी शामिल हैं।



यहां गायों को मिलने वाली सुविधाएं
> गायें आरओ का पानी पीती है। 24 घंटे बजते रहते हैं गाने।
> मौसम के हिसाब से डॉक्टर बताता है गायों का डाइट।
> दूध निकालते समय रोटरी में जब तक गाय रहती है, जर्मन मशीन से उसकी मसाज होती रहती है।
> गायों के लिए बिछाया गया रबर का मैट दिन में 3 बार साफ होता है।



डेयरी के बारे में कुछ रोचक बातें
> यहां 54 लीटर तक दूध देने वाली गाय है।
> पुराने कस्टमर की रेफरेंस के बिना नहीं बनता नया कस्टमर।
> हर साल 7-8 हजार पर्यटक फार्म घूमने आते हैं।



दूध निकालने से लेकर पैकिंग तक नहीं लगता इंसानी हाथ
> गाय का दूध निकालने से लेकर बॉटलिंग तक का पूरा काम ऑटोमैटिक होता है।
> फार्म में दाखिल होने से पहले पैरों पर पाउडर से डिसइंफेक्शन करना जरूरी है।
> दूध निकालने से पहले हर गाय का वजन और तापमान चेक होता है।
> बीमार गाय सीधे अस्पताल में भेजी जाती है।
> दूध सीधा पाइपों के जरिए साइलोज में और फिर पॉश्चुराइज्ड होकर बोतल में बंद हो जाता है।
एक बार में 50 गाय का दूध निकाला जाता है जिसमें सात मिनट लगते हैं।
****************************
हम लोग,
जो 1947. से  1987
 के बीच जन्में  है,
 हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ

....और ऐसा भी नही कि
 आधुनिक संसाधनों से
हमें कोई परहेज है......!!!

         लेकिन.....

👍     हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍    स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍    हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍     जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍     हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍     हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍     नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍     हमें healthy रहने
के लिए  Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍     हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍     हम ज्यादातर अपने parents के साथ या  grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली  feelings ...
enjoy करते थे......!


👍     हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍     हमारे पास
न तो Mobile,  DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍     हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍     हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation                   Gap....
*********************
All woman please read this "what is man"

[ the 1st time , someone has written something good for men also.....  !!

========

  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his  sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a  smile on his parents' face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰     he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late   at night without any complaint.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife  & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others'   happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓

If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from working, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍👍

HAPPY MEN'S DAY"❗❗❗
Which never comes
***************************
मुस्लमान कहते है की हम सूर्य नमस्कार नही करेँगे ।
क्यूंकि वह हिन्दुओ का देवता है ।
चलो ठीक है मत करो.....
💂तो कल से जल पीना छोड़ दो
क्यूंकि जल हमारा देवता है ।
💂खाना भी छोड़ दो.....
क्यूंकि अन्न हमारा देवता है ।
💂जमीन पर रहना छोड़ दो....
क्यूंकि धरती हमारी माता है ।
💂सास लेना छोड़ दो......
क्यूंकि वायु हमारा देवता है ।
💂धन रखना छोड़ दो......
क्यूंकि लक्ष्मी हमारी माता है ।
💂चाँद देख कर रोजा खोलना छोड़ दो....
क्यूंकि चद्र हमारा देवता है ।
💂पढाई करना छोड़ दो.....
क्यूंकि सरस्वती हमारी माता है ।
👳कह दो तुम्हारे आल्हा से तुम्हारे लिए कुछ और बनाये.......
अगर हिंदुत्व का खून हो तो share करना नही भूलना ..... ।।

 **************************************
पसंद आये तो शेयर करे ।।

मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता'''

रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता''''

रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर''''

जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता'''
जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए

बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये

🙏😃🌹😃🙏
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।

अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें .
[ 🌹 आज बिटिया दिवस की बधाई देश की सभी गौरव शाली बिटिया व उनके भाग्यशाली पापा और मम्मी  को जिन्होंने कम से कम एक बिटिया को दो कुल की रक्षा के लिए जन्म दिया।🌹🙏happy daughters day

************************************
*चाहे उम्र के किसी पड़ाव पर हों, पर अपने बुजुर्गों/शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।😎

•" चक दे इंडिया " सुन कर देश के लिए कुछ कर गुजरने को तैयार हो जाते हों, तो भारतीय हैं आप ।👍

• नई गाड़ी के प्लास्टिक कवर साल भर नही उतारते (हो सके तो अगले साल भी ), तो भारतीय हैं आप ।😝

• किसी पार्टी में 25 तरह के पकवान, 6 तरह के सूप और 5 तरह की मिठाईयों को टेस्ट करना अपना परम कर्तव्य समझते हों (चाहे अगला दिन बिस्तर पे हाजमोला खाते क्यों ना गुजारना पड़े ) , तो भारतीय हैं आप ।😳

• किसी चीज को "साफ" करने के लिए "गंदा" कपड़ा मांगते हो , तो भारतीय हैं आप ।😜

• अगर मोर्निंग-ईवनिंग वॉक की भरपाई बसों-ट्रेनों और लाईनों में धक्के खाकर कर लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।😝

• चौथा बच्चा तभी चाहतें हैं , जब पहली तीन लड़की हो , तो भारतीय हैं आप ।😊

•"चलो भैया , ना आपका-ना मेरा , इतने पैसे ठीक हैं " शॉपिंग करते टाईम आपका पसंदीदा वाक्य है , तो भारतीय हैं आप ।😜

• भले ही मुहल्ले से बाहर ना निकले हों , पर रामू की चाय दूकान पर अमेरिका से नीचे बात नही करते , तो भारतीय हैं आप ।😛

• भले हीं दुनिया भर के होटल छान मारे हो , पर अगर मां के हाथ के खाने का जोड़ कही नही पाते हो ,
तो भारतीय हैं आप ।😝

• "पहुंचते ही मिस्ड कॉल दे देना " , आपके गुड बाय बोलने का स्टाईल है, तो भारतीय हैं आप ।😜

• भले ही अंग्रेजी स्कूल में पढाई करी हो, पर गुस्सा देशी गालियों में ही निकाल कर सुकून आता है, तो भारतीय हैं आप ।😛

• पानीपुरी वाले से सूखी पूरी और सब्जीवाले से मुफ्त का धनिया-मिर्च मांगना अपना मौलिक अधिकार समझते हों, तो भारतीय हैं आप ।😝

• भले ही बाकी दिन लड़ते-झगड़ते रहें , पर मुसीबत के वक्त एक दुसरे के लिए उठ खड़े होते हों , तो भारतीय हैं आप ।

Proud to be an indian.

*********************************