Thursday, December 31, 2015

31-12-2015

बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।


"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.:
 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”

फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”

जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………

****************************************************
TEN LIVING CONSIDERATIONS

1. ON EARNING:
Never depend on single income.
Make investment to create a second chance.

2. ON SPENDING:
If you buy things you do not need, soon you will have to sell things you need.

3. ON SAVINGS:
Do not save what is left after spending, but spend what is left after saving.

4. ON TAKING RISK:
Never test the depth of a river with both feet.

5. ON INVESTMENT:
Do not put all eggs in one basket.

6. ON EXPECTATIONS:
Honesty is a very expensive gift.
Do not expect it from cheap people.

7. PAST, PRESENT & FUTURE:
Past is a waste paper, Present is a newspaper, and Future is a question paper.
Come out of your past, control the present, and secure the future.

8. THREE CHOICES:
When bad things happen in your life, you have three choices.
You can either let it define you, let it destroy you or you can let it strengthen you.

9. OUR EYES:
Our eyes are in the front because it is more important to look ahead than to look backwards.

10. USE PENCIL OR PEN?
We use pencil when we were young, but now we use pen. Do you know why?
Because mistakes in childhood can easily be erased, unlike now.

Wish You a Victorious New Year 2016 !

God bless you always !
******************************
एक रूमानी कवि :

अभी ना जाओ
छोड़ कर कि
दिल अभी
भरा नहीं

एक दार्शनिक कवि :

मै
पल
दो पल का
शायर हूँ

🔹
एक खिन्न कवि :

कभी कभी
मेरे दिल में
खयाल आता है

🔸
एक समर्पित कवि :

मेरे दिल में
आज क्या है
तू कहें तों
मैं बता दूँ

🔹
एक जीवन से संतुस्ट कवि :

मांग के
साथ
तुम्हारा

🔸
एक प्रेमिका से समझोता
करने वाला कवि  :

चलो
इक बार
फिर से
अजनबी
बन जाए
हम दोनों

🔹
एक उदास कवि :

जाने वो
कैसे लोग थे
जिनके
प्यार को
प्यार मिला

🔸
एक निश्चित कवि :

मैं
जिंदगी का
साथ
निभाता चला

🔹
एक असांसारिक कवि :

ये दुनिया
अगर
मिल भी जाए
तो क्या है

🔸
एक देशप्रेमी कवि :

ये
देश है
वीर
जवानों का

🔹
एक विद्रोही कवि :

जिन्हें
नाज़ है
हिंद पर
वो
कहाँ है

🔸
एक निराशावादी कवि :

तंग
आ चुके है
कशमकश-ए-जिंदगी से
हम

🔹
एक मानवतावादी कवि :

अल्ला
तेरो नाम
ईश्वर
तेरो नाम

🔸
एक धर्मनिरपेक्ष कवि :

तू
हिंदू
बनेगा
ना
मुसलमान
बनेगा

🔹
एक छेड़छाड़ करनेवाला कवि :

ए मेरी
जोहराजबी
तुझे
मालूम नहीं

🔸
एक याद ताज़ा करनेवाला कवि :

जिंदगी भर
ना
भूलेगी
ये
बरसात की
रात


इन सभी कवियों का एक ही नाम है :

||  Saahir Ludhianvi  ||
Great indian 🇮🇳Urdu poet〰〰〰
*****************************************
They're  written by Andy Rooney, a man who had the gift of saying so  much with so few words.
I've  learned ...That  the best classroom in the world is at the feet of an elderly  person.

I've  learned ....  That when you're in love, it shows. 

I've  learned ....  That just one person saying to me, 'You've made my day!'  makes my day.

I've  learned ....  That having a child fall asleep in your arms is one of the  most peaceful feelings in the  world.

I've  learned ....  That being kind is more important than being  right.

I've  learned ....  That you should never say no to a gift from a child.

I've  learned ....  That I can always pray for someone when I don't have the  strength to help him in some other way. 

I've  learned ....  That no matter how serious your life requires you to be,  everyone needs a friend to act goofy with. 

I've  learned ....  That sometimes all a person needs is a hand to hold and a  heart to understand.

I've  learned ....  That simple walks with my father around the block on summer  nights when I was a child did wonders for me as an  adult.

I've  learned ....  That life is like a roll of toilet paper. The closer it gets  to the end, the faster it goes.

I've  learned ....  That we should be glad God doesn't give us everything we ask  for.

I've  learned ....  That money doesn't buy class.

I've  learned ....  That it's those small daily happenings that make life so  spectacular.

I've  learned ....  That under everyone's hard shell is someone who wants to be  appreciated and loved.

I've  learned ....  That to ignore the facts does not change the  facts.

I've  learned ....  That love, not time, heals all  wounds.

I've  learned ....  That no one is perfect until you fall in love with them.

I've  learned ...  That life is tough, but I'm tougher. 

I've  learned ....  That opportunities are never lost; someone will take the  ones you miss.

I've  learned ....  That when you harbor bitterness, happiness will dock  elsewhere.

I've  learned ....  That I wish I could have told my Mom that I love her one  more time before she passed away.

I've  learned ....  That one should keep his words both soft and tender, because  tomorrow he may have to eat them.

I've  learned .....  That a smile is an inexpensive way to improve your  looks.

I've  learned .....  That when your newly born grandchild holds your little  finger in his little fist, that you're hooked for  life.

I've  learned ....  That everyone wants to live on top of the mountain, but all  the happiness and growth occurs while you're climbing
  YOU ARE MY  FRIEND AND I AM HONORED!
💥💥Before this year ends,Let Me Thank All The Good People Like You, Who Made 2015 Beautiful For Me.

I Pray That  You and the family  is Blessed With A Fruitful Year Ahead👍😊🌹🎂🎸
***************************************

Wednesday, December 30, 2015

30-12-2015

उबुन्टु ( UBUNTU ) एक सुंदर कथा...!

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम
( Ubuntu Operating System )

जानते हैं, किससे प्रेरित है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ?
👇
कुछ आफ्रिकन आदीवासी बच्चों को एक मानवविज्ञानी ने एक खेल खेलने को कहा।

उसने एक टोकनी में मिठाइयाँ और कैंडीज एक वृक्ष के पास रख दिए।

बच्चों को वृक्ष से 100 मीटर दूर खड़े कर दिया।

फिर उसने कहा कि, जो बच्चा सबसे पहले पहुँचेगा उसे टोकनी के सारे स्वीट्स मिलेंगे।

जैसे ही उसने, रेड़ी स्टेडी गो कहा.....

तो जानते हैं उन छोटे बच्चों ने क्या किया ?

सभी ने एक दुसरे का हाँथ पकड़ा और एक साथ वृक्ष की ओर दौड़ गए, पास जाकर उन्होंने सारी मिठाइयाँ और कैंडीज आपस में बराबर बाँट लिए और मजे ले लेकर खाने लगे।

जब मानवविज्ञानी ने पूछा कि, उन लोगों ने ऐंसा क्यों किया ?
 
तो उन्होंने कहा---" उबुन्टु ( Ubuntu ) "

जिसका मतलब है,

" कोई एक व्यक्ति कैसे खुश रह सकता है जब, बाकी दूसरे सभी दुखी हों ? "

उबुन्टु ( Ubuntu ) का उनकी भाषा में मतलब है,

" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं! "

सभी पीढ़ियों के लिए एक सुन्दर सन्देश,
आइए इस के साथ सब ओर जहाँ भी जाएँ, खुशियाँ बिखेरें,

आइए उबुन्टु ( Ubuntu ) वाली जिंदगी जिएँ.....

" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं..!!
*****************************
શ્વાસ જો શરીર ને ટકાવે છે.
તો વિશ્વાસ સંબંધ ને ટકાવે છે.
કોઈ સંપૂર્ણ સંસ્કારી નથી હોતુ કેમ કે અંતિમ સંસ્કાર તો બીજા જ આપે છે...!                           ⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
જીંદગી છે અઘરી પણ છેવટે ટેવાઈ જવાય છે.,

શનિવાર અને સોમવારની વચ્ચે થોડું જીવાઈ જાય છે...
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
પરસેવાની
શાહીથી જે લખે છે ઇરાદાઓ..
એમના
નસીબના પન્ના કોરા નથી હોતા…
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
ઘણા લોકો માટે,હુ સારો નથી હોતો,
તમે જ કહો ક્યો એવો દરિયો છે,જે ખારો નથી હોતો!
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
 મને એ ગર્વ છે કે કોઈ પણ માણસ મને મળ્યા પછી નફરત કરી જ ના શકે...👤
પણ હા.................,

એ માણસ હોવો જોઈએ.....!!!
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
 ઉચ્ચ-નીચમાં નથી માનતા અમારા ગુજરાતી,
એટલે જ અમારે કેપિટલ કે સ્મોલ લેટર્સ નથી હોતાં !!
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
 એ અલગ વાત છે કે કિનારે ઊભો છું, પણ એટલું જરુર જાણું છું કે કોણ કેટલા પાણીમા છે.
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
: કોઈ આંખોમાં તમારી, રમતુ હશે..

તો કોઈ વાતોથી તમારી, હસતુ હશે..

ખુદની ખુશીની ચિંતા ના કરો મારા મિત્રો..

તમારા માટે પણ મંદીરમાં, રોજ કોઈ નમતુ હશે..
**********************************
એલ. એલ. બી. નું ભણતર...

પ્રોફેસર : જો તારે કોઇને સંતરુ આપવું હોય તો તું શું કહીશ ?.

વિદ્યાર્થી : લે , આ સંતરુ.

પ્રોફેસર : ના , વકીલની ભાષામાં બોલ.

વિદ્યાર્થી : હું નીચે સહી કરનાર , જાતે પોતે , પુરા હોશ-હવાસમાં અને કોઇના દબાણમાં આવ્યાવિના આ ફળ જેને ગુજરાતીમાં " સંતરુ" કહેવાય છે અને જેના પર મારો સંપૂર્ણ માલિકીનો હક છે , તેને તેની છાલ , રસ , બીજ તથા કૂચા સહિત આખેઆખું હું તમોને આપું છું અને તેની સાથે એ વાતનો પણ બિનશરતી તથા સંપૂર્ણ અધિકાર આપું છુ કે તમે એને કાપવા , છોલવા , ચિરવા , ચૂસવા તથા ફ્રીજમાં રાખી મૂકવા માટે સંપૂર્ણપણે સ્વતંત્ર છો . જો તમે ઇચ્છો તો કોઇ અન્ય વ્યક્તિને આ ફળના છાલ , રસ , બીજ તથા કૂચા સહિત સંપૂર્ણપણે અથવા એનું વિભાજન તમારી સ્વેચ્છા મુજબ કરીને આપી શકવા માટે પણ સ્વતંત્ર છો . આથી હું જાહેર કરું છું કે આજ પહેલાં સંતરા બાબત થયેલી કોઇપણ તકરાર , વિવાદ કે રંગ બાબતની સંપૂર્ણ જવાબદારી મારી છે. તથા સંતરા સોંપ્યા બાદ તેના ઉપર મારો કોઇ હક , દાવો , દાદ ફરિયાદ હિત સંબંધ રહેશે નહી .. ! ..

પ્રોફેસર : જાવ કરો , એલ. એલ. બી . .......
*******************************
પાંદળુ કેવી રીતે પીળું થયું કોને ખબર ?
એટલે કે ઝાડમાંથી શું ગયું કોને ખબર ?

શહેર પર ખાંગી થઈ વરસી પડી આખી વસંત,
એક જણ નખશિખ ઊજ્જડ રહી ગયું કોને ખબર ?

શાહીમાંથી આમ કાં ઢોળાય છે તારા સ્મરણ
એને મારું એક મન ઓછું પડ્યું કોને ખબર ?

સ્વપ્નમાં વહેતી’તી નહેરો તારા ચહેરાની સતત,
ને સવારે આંખમાંથી શું વહ્યું કોને ખબર ?

માછલીએ એકદા જળને પૂછ્યું : તું કોણ છે ?
એના ઊત્તર શોધવા જળ ક્યાં ગયું કોને ખબર ?

મેં અરીસાને અમસ્તો ઉપલક જોયો ‘રમેશ’,
કોણ એમાંથી મને જોતું રહ્યું કોને ખબર ?

– રમેશ પારેખ
***************************

Tuesday, December 29, 2015

29-12-2015

 👌 लाजवाब लाईन👌

  एक बार इंसान ने कोयल से कहा
         "तूं काली ना होती तो
           कितनी अच्छी होती"

              सागर से कहा:-
     "तेरा पानी खारा ना होता तो
           कितना अच्छा होता"

              गुलाब से कहा:-
        "तुझमें काँटे ना होते तो
           कितना अच्छा होता
        तब तीनों एक साथ बोले:-
         "हे इंसान अगर तुझमें
  दुसरो की कमियाँ देखने की आदत
   ना होती तो तूं कितना अच्छा होता
***************************
गाय का दूध

पूना के मंचर में भाग्यलक्ष्मी नाम से चल रही डेयरी का दूध अंबानी परिवार, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर जैसी सेलिब्रिटी तक पीते हैं। यह फार्म 27 एकड़ में फैला है। इसमें 3500 गाय, 75 कर्मचारी, 12000 कस्टमर, 80 रुपए लीटर दूध।

फार्म के मालिक देवेंद्र शाह अपने आप को देश का सबसे बड़ा ग्वाला कहते हैं। वे कपड़े का धंधा छोड़ दूध के कारोबार में आए। ‘प्राइड ऑफ काउ’ प्रोडक्ट 175 कस्टमर्स के साथ शुरू किया था, आज उनके मुंबई और पूना में 12 हजार से ज्यादा कस्टमर है। इनमें कई सेलेब्स भी शामिल हैं।



यहां गायों को मिलने वाली सुविधाएं
> गायें आरओ का पानी पीती है। 24 घंटे बजते रहते हैं गाने।
> मौसम के हिसाब से डॉक्टर बताता है गायों का डाइट।
> दूध निकालते समय रोटरी में जब तक गाय रहती है, जर्मन मशीन से उसकी मसाज होती रहती है।
> गायों के लिए बिछाया गया रबर का मैट दिन में 3 बार साफ होता है।



डेयरी के बारे में कुछ रोचक बातें
> यहां 54 लीटर तक दूध देने वाली गाय है।
> पुराने कस्टमर की रेफरेंस के बिना नहीं बनता नया कस्टमर।
> हर साल 7-8 हजार पर्यटक फार्म घूमने आते हैं।



दूध निकालने से लेकर पैकिंग तक नहीं लगता इंसानी हाथ
> गाय का दूध निकालने से लेकर बॉटलिंग तक का पूरा काम ऑटोमैटिक होता है।
> फार्म में दाखिल होने से पहले पैरों पर पाउडर से डिसइंफेक्शन करना जरूरी है।
> दूध निकालने से पहले हर गाय का वजन और तापमान चेक होता है।
> बीमार गाय सीधे अस्पताल में भेजी जाती है।
> दूध सीधा पाइपों के जरिए साइलोज में और फिर पॉश्चुराइज्ड होकर बोतल में बंद हो जाता है।
एक बार में 50 गाय का दूध निकाला जाता है जिसमें सात मिनट लगते हैं।
****************************
हम लोग,
जो 1947. से  1987
 के बीच जन्में  है,
 हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ

....और ऐसा भी नही कि
 आधुनिक संसाधनों से
हमें कोई परहेज है......!!!

         लेकिन.....

👍     हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍    स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍    हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍     जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍     हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍     हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍     नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍     हमें healthy रहने
के लिए  Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍     हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍     हम ज्यादातर अपने parents के साथ या  grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली  feelings ...
enjoy करते थे......!


👍     हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍     हमारे पास
न तो Mobile,  DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍     हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍     हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation                   Gap....
*********************
All woman please read this "what is man"

[ the 1st time , someone has written something good for men also.....  !!

========

  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his  sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a  smile on his parents' face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰     he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late   at night without any complaint.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife  & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others'   happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓

If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from working, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍👍

HAPPY MEN'S DAY"❗❗❗
Which never comes
***************************
मुस्लमान कहते है की हम सूर्य नमस्कार नही करेँगे ।
क्यूंकि वह हिन्दुओ का देवता है ।
चलो ठीक है मत करो.....
💂तो कल से जल पीना छोड़ दो
क्यूंकि जल हमारा देवता है ।
💂खाना भी छोड़ दो.....
क्यूंकि अन्न हमारा देवता है ।
💂जमीन पर रहना छोड़ दो....
क्यूंकि धरती हमारी माता है ।
💂सास लेना छोड़ दो......
क्यूंकि वायु हमारा देवता है ।
💂धन रखना छोड़ दो......
क्यूंकि लक्ष्मी हमारी माता है ।
💂चाँद देख कर रोजा खोलना छोड़ दो....
क्यूंकि चद्र हमारा देवता है ।
💂पढाई करना छोड़ दो.....
क्यूंकि सरस्वती हमारी माता है ।
👳कह दो तुम्हारे आल्हा से तुम्हारे लिए कुछ और बनाये.......
अगर हिंदुत्व का खून हो तो share करना नही भूलना ..... ।।

 **************************************
पसंद आये तो शेयर करे ।।

मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता'''

रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता''''

रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर''''

जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता'''
जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए

बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये

🙏😃🌹😃🙏
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।

अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें .
[ 🌹 आज बिटिया दिवस की बधाई देश की सभी गौरव शाली बिटिया व उनके भाग्यशाली पापा और मम्मी  को जिन्होंने कम से कम एक बिटिया को दो कुल की रक्षा के लिए जन्म दिया।🌹🙏happy daughters day

************************************
*चाहे उम्र के किसी पड़ाव पर हों, पर अपने बुजुर्गों/शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।😎

•" चक दे इंडिया " सुन कर देश के लिए कुछ कर गुजरने को तैयार हो जाते हों, तो भारतीय हैं आप ।👍

• नई गाड़ी के प्लास्टिक कवर साल भर नही उतारते (हो सके तो अगले साल भी ), तो भारतीय हैं आप ।😝

• किसी पार्टी में 25 तरह के पकवान, 6 तरह के सूप और 5 तरह की मिठाईयों को टेस्ट करना अपना परम कर्तव्य समझते हों (चाहे अगला दिन बिस्तर पे हाजमोला खाते क्यों ना गुजारना पड़े ) , तो भारतीय हैं आप ।😳

• किसी चीज को "साफ" करने के लिए "गंदा" कपड़ा मांगते हो , तो भारतीय हैं आप ।😜

• अगर मोर्निंग-ईवनिंग वॉक की भरपाई बसों-ट्रेनों और लाईनों में धक्के खाकर कर लेते हैं , तो भारतीय हैं आप ।😝

• चौथा बच्चा तभी चाहतें हैं , जब पहली तीन लड़की हो , तो भारतीय हैं आप ।😊

•"चलो भैया , ना आपका-ना मेरा , इतने पैसे ठीक हैं " शॉपिंग करते टाईम आपका पसंदीदा वाक्य है , तो भारतीय हैं आप ।😜

• भले ही मुहल्ले से बाहर ना निकले हों , पर रामू की चाय दूकान पर अमेरिका से नीचे बात नही करते , तो भारतीय हैं आप ।😛

• भले हीं दुनिया भर के होटल छान मारे हो , पर अगर मां के हाथ के खाने का जोड़ कही नही पाते हो ,
तो भारतीय हैं आप ।😝

• "पहुंचते ही मिस्ड कॉल दे देना " , आपके गुड बाय बोलने का स्टाईल है, तो भारतीय हैं आप ।😜

• भले ही अंग्रेजी स्कूल में पढाई करी हो, पर गुस्सा देशी गालियों में ही निकाल कर सुकून आता है, तो भारतीय हैं आप ।😛

• पानीपुरी वाले से सूखी पूरी और सब्जीवाले से मुफ्त का धनिया-मिर्च मांगना अपना मौलिक अधिकार समझते हों, तो भारतीय हैं आप ।😝

• भले ही बाकी दिन लड़ते-झगड़ते रहें , पर मुसीबत के वक्त एक दुसरे के लिए उठ खड़े होते हों , तो भारतीय हैं आप ।

Proud to be an indian.

*********************************

Monday, December 28, 2015

28-12-2015

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है तो
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई hello बोल कर
formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए
 guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया

किसी ने अजनबी सा
behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी
कोई बात तो नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो यारो
पर  एक दुसरे से
दुर तो न रहो ..

इस दोस्ती  को यूंही
बनाये रखना;
दिल में यादों के चिराग
जलाये रfखना;

बहुत प्यारा सफ़र रहा
साल 2015 का;
 अपना साथ 2016 में भी
बनाये रखना...
*********************
A wise lawyer yesterday argued in Supreme Court that if
physical relation with wife, without her consent is termed as rape
Then.......
Shopping without husband's consent should b termed as Robbery.....
The judge is still trying to study law again.

    *******************************
------------सदबुद्धि  दे -----
                   कवि युगराज जैन
फैशन के अंधों  को आँखे दो भगवान,
तीर्थों को ये समझते पिकनिक स्थान
मेकअप कर मंदिर जाते कैसे ये नादान ,
और पहन भी लेते है ये कामुक परिधान ,
गुटखा सिगरेट संग ले जाते मुर्ख इंसान ,
फोन पर भी बतियाते समझ खेल मैदान
सिल्क वस्त्र पहन धर्मस्थल पर  जाते,
मंत्रोच्चार करते भी ध्यान कहीं  भटकाते,
अरे अज्ञानियों अब भी वक्त है जागो ,
तीर्थ स्थानों पर तो भौतिकता त्यागो ,
प्रभु से तुम्हें सच्ची प्रीत लगानी है ,?
या मात्र औपचारिकता ही  निभानी है?
विकारों की कारा ऐसे तो नहीं टूटेगी ,
ऐसा करोगे तो क़िस्मत अधिक रूठेगी ,
जब समय निकालकर जाते ही हो ,
तो उतने पल तो प्रभु के संग जीओ ,
भाईओ बहनो मन को रखो शुद्ध ,
वरना कभी नहीं जीतोगे कर्मों का युद्ध।
कवि युगराज जैन
    *******************************
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....

।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
वेद वर्धन सिंह
    *******************************
This is one of the best messages I received  ......

1. No matter how beautiful and handsome you are, just remember Baboon and Gorillas also attract tourists.
***Stop Boasting.

2. No matter how big and strong you are, you will not carry yourself to your Grave.
***Be Humble!

3. No matter how tall you are, you can never see tomorrow.
***Be Patient!

4. No matter how Light Skinned you are, you will always need light in Darkness.
***Take Caution!

5. No matter how Rich and many Cars you have, you will always walk to Bed.
***Be Contented!

Take Life Easy
 Life is "Exp. + Exp. + Exp."
Yesterday was Experience.
Today is Experiment.
Tomorrow is Expectation.
So, use your Experience in your Experiment to achieve your Expectations.
***************************
हम लोग,
जो 1947. से  1987
 के बीच जन्में  है,
 हमें विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैँ

....और ऐसा भी नही कि
 आधुनिक संसाधनों से
हमें कोई परहेज है......!!!

         लेकिन.....

👍     हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍    स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍    हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।


👍     जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।


👍     हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।


👍     हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
मोटे नही हुए ।


👍     नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।


👍     हमें healthy रहने
के लिए  Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍     हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍     हम ज्यादातर अपने parents के साथ या  grand- parents के पास ही रहे ।


👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली  feelings ...
enjoy करते थे......!


👍     हम डॉक्टर के पास
नहीं जाते थे,
पर डॉक्टर हमारे पास आते थे
हमारे ज़्यादा बीमार होने पर ।


👍     हमारे पास
न तो Mobile,  DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।


👍     हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।


👍     हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।


We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation                   Gap......
**************************

Sunday, December 27, 2015

27-12-2015

Laugh more live more

👌👌👌 हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नही देता... लोग सवाल उल्टे करते हैं। नहीं यकीन आता, तो पढ़िए मस्त जोक
😄😄😄😄😄😄😄
जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?

आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए ।
😄😄😄😄😄😄😄😄
ग्राहक: थारी भैंस की एक आंख तो खराब सै, फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपये मांगन लाग्र्या सै?

आदमी: तन्नै भैंस दूध खात्तर चाहिए या नैन-मटक्का करन खात्तर..?????
😄😄😄😄😄😄😄😄
हज़्ज़ाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के...?

ताऊ: बड़े कर सके है के !!
😝😝😝😍😍😍
😂😂😂😂😂😂

👳„ताऊ मास्टर से -" मेरा छोरा  
पढाई मै कैसा सै ?"

😎मास्टर  -"चौधरी यू समझ ले,......आर्यभट्ट ने जीरो  की खोज इसके खातिर ही करी थी ।"
                 😅😆😆😂
*************************************
सुप्रभात    Good Morning    नमस्कार

रविवारीय लश्कारे - हसीं के फव्वारे

कोई चीज बुरी नही होती बस समय समय की बात है।।

अगर बगल की स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो,

ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता है  😜😜😜
-----------------------
वो तो हम हिंदुस्तानियों का बस
नहीं चलता....

नहीँ तो टुथ-पेस्ट की तरह
गैस सिलेंड़र को भी दबा दबा
कर गैस निकाल लें !😛😛😝
😄😃😀😊
-----------------------
आज का ज्ञान!!

"नौकरी और नौकरानी तभी छोड़ें..
.
.
.
.
.
.
.
जब दूसरी हाथ में हो!!"

- चाणक्य का पड़ोसी.......👶
-------------------------
😎👉दाऊद की बीवी : ओजी सुनते हो, खटिया के निचे से निकल आओ. वो मोदी जी भारत वापस चले गये

और हां.. पैजामा दे देना धोने के लिये
😉😉

रविवारप्रभातम् हसीं मस्तम्
*************************************
Puzzling!!

1. Should you do the right things or should you do things right?  

3. At a movie theater, which arm rest is yours?

4. If an ambulance is on its way to save someone, and it runs someone over, does it stop to help them?

5. In the word scent, is "S" silent or "C"?

6. Why is it called a building when it's already built?

7. If people evolve from monkeys, why are monkeys still around?

8. Do they have the word 'dictionary' in the dictionary?

9. If pro and con are opposites, wouldn't the opposite of progress be...congress ?

10. Why is there a 'D' in fridge, but not in refrigerator?

11. Who knew what time it was when the first clock was made?

12. If you drop soap on the floor, is the floor clean or the soap dirty?

13. Who took the picture of the first camera? And how was it taken?

14. Is sand called sand because it's between sea and land?

I liked reading this....
Hope you also do...
***************************

Saturday, December 26, 2015

26-12-2015

"DOCTORS VS JUDGES": Judiciary should also come under CPA (Consumer Protection Act).
"Every DOCTOR must READ and SHARE this article. It's bit lengthy but it is worth reading"          
--In the Salman Khan hit and run case the LOWER court judge and the HIGH court judge had the SAME pieces of EVIDENCE to deal with.
--They also had the SAME Indian LAW to abide by and most probably they had similar education qualifications too.
--Yet they INTERPRETED the situation in absolutely CONTRASTING manner and gave verdicts which are poles apart.
--Just imagine what would have happened if a YOUNG doctor sitting in a GOVERNMENT hospital doctor catering to hundreds of patients in a day had diagnosed a celebrity patient presenting with gastric discomfort as GASTRITIS and another hospital had LATER on diagnosed that patient to be having a MYOCARDIAL INFARCTION. I am sure that doctor would have been screwed and jailed.
--A JUDGE gets YEARS to decide on a case unlike a DOCTOR who is expected to diagnose and treat everything in the BLINK of an eye.
--If a doctor making a wrong diagnosis can be prosecuted shouldn't a judge giving wrong verdicts meet the same fate?
--If hospitals can be sued for not admitting poor patients shouldn't the courts be prosecuted for having lacs of impending cases?
--Is it not appalling that a judge taking 12 years to give a wrong verdict gets away unhurt and a doctor making one mistake is screwed by our legal system?
--Doctors practice medicine which is more of an art than an exact science whereas law is absolutely 100% manmade, yet doctors are expected to be right on all occasions.
--If doctors and hospitals have a duty towards the society then does the judiciary not have a responsibility towards the socitey.
--If there is so much of hue and cry in media about doctors and hospitals charging huge sums from patients then why do we not ever hear a word on the fee that lawyers like Manu singhvi and Jethmalani charge for their court appearances.
--Government often talks about putting a capping on the fees doctors charge for various procedures but their is no talk of putting a capping on the fee that these lawyers charge to get justice for their clients.
--If health is a citizen's right then so is justice. Shall we take our minds off worshipping false heroes & think?
***JUDICIARY SHOULD ALSO COME UNDER CPA (CONSUMER PROTECTION ACT)***

A Dr wrote this on FB
***************************
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
😊😉
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में 😝
तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में ये रजाई में हवा कहां से घुस रही है
😜
सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा
😝
अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत माना जायेगा
😛
किसी की रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा
😳
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
😁
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ
😚
आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं कि आज नहाना है या नही ??
❄Happy Winter 😜😛☺
****************************
31st Dec party special. Gujarati at his best..

In a party, handsome Gujrati boy asked a girl sitting Alone,

“Tme dance krso”..??

Ladki khush ho Kar khadi ho gayi aur boli”Haa Jarur”..

Gujrati : “Toh hu aa chair lai lau ben “?
*****************************

Thursday, December 24, 2015

24-12-2015

You ask your wife something and she says, "wahan rakha hai.."
This "wahan" can be either
1. on the table
2. or any of th 26 drawers in kitchen
3. or Antarctica..!!!

When wife say, "woh laa do.."..It can be
1. her Lipstick
2. or milk fm market
3. or An AK 56..!!!

When wife says "yeh kya hai..??" It can be
1. your Pyjamas on the floor
2. or beer 6-pack in fridge
3. or a Drone flying over Afghanistan.!!

When wife says, "tumhe kabhi kuch samajh nahi aata.."...It can be about
1. a new mushy WhatsApp msg
2. or Einstein's Theory of Relativity
3. or her latest spending spree in Mall...!

When wife says, "abb bohot ho gaya..." ...It can be
1. the mascara she is putting
2. or the amount of Anthrax that needs to be put in a Biological Weapon
3. or the latest spat she had...with your mother..!!!

And....when wife says,

"main kaisi lag rahi hoon?"

Its GAME OVER.
It doesn't have any meaning...except confirmed annihilation. It just puts you in a fix which Arjun had faced.... just before the War started...... in Mahabharata ...as to whether you should follow Dharma ....or Karma...!!!!😝 Good evening.
****************************
मास्टर जी – पत्नी पे निबन्ध लिखो ?
छात्र – ..पत्नी पर निबंध :

पत्नी नामक प्राणी भारत सहित पूरे विश्व में बहुतायत पाए जाती है।

प्राचीन समय में यह भोजन शाला में पायी जाती थी, लेकिन वर्तमान में यह शॉपिंग मॉल्स , थिएटर्स  एवं रेस्तरा के नजदीक विचरती हुई अधिक पायी जाती है।

पहले इस प्रजाति में लम्बे बाल, सुन्दर आकृति प्रायः पाये जाते थे। लेकिन अब छोटे बाल, कृत्रिम श्वेत मुख, रक्त के सामान होठ सामान्य रूप से देखे जा सकते है।

इनका मुख्य आहार पति नामक मूक प्राणी होता है। भारत में इन्हें धर्मपत्नी, भाग्यवती, लक्ष्मी नामो से भी जाना जाता है।

अधिक बोलना, अकारण झगड़ना, अति व्यय करना, इस प्रजाति के मुख्य लक्षणों में से है। हालाकि इस प्रजाति पर सम्पूर्ण अध्ययन करना संभव नहीं है, किन्तु सामान्यतः इनके निम्न प्रकार होते है।

1. सुशील पत्नी – यह प्रजाति अब लुप्त हो चुकी है। इस प्रजाति की प्राणी सुशील एवं सहनशील होतीे थी और घरो में ज्यादा पाये जाते थीे।

2. आक्रामक पत्नी – यह प्रजाति भारत सहित पूरे विश्व में बहुत अधिक मात्रा में पायी जाती है। ये अपनी आक्रामक शैली, एवं तेज प्रहार के लिए जानी जाती है। समय आने पर ये बेलन, झाड़ू और चरण पादुकाओँ का उपयोग अधिक करती है।

3. झगडालू पत्नी – यह प्रजाति भी वर्तमान में सभी जगह पायी जाती है। इन्हें जॊर से बोलना और झगडा करना अत्यंत पसंद होता है। इनका अधिकतर सामना “सास” नामक एक और अत्यंत खतरनाक प्राणी से होता है।

4. खर्चीली पत्नी – भारत जैसे गरीब देश में भी पत्नियों की ये प्रजाति निरंतर बढती जा रही है। इनकी मुख्य आदतों में क्रेडिट कार्ड रखना, बिना विचार किये खर्च करना और बिना जरूरत वस्तुए खरीदना है। इस प्रजाति के साथ पति नामक प्राणी को चप्पल में थका हुआ पीछे पीछे घूमते देखा जा सकता है।

5. नखरीली पत्नी – इस प्रजाति के प्राणी अधिकतर आइने के सामने देखी जाती है। इनके होठ रक्त के सामान लाल, नाख़ून बड़े बड़े, केश सतरंगी और चेहरा श्वेत पाउडर से लिपा होता है। इन्हें भोजन शाला में जाना और काम करना नापसंद होता है।

चेतावनी – पति नामक प्राणी के लिए इस प्रजाति के प्राणी अत्यंत खतरनाक व आक्रामक होते है। इन्हें समय-समय पर साड़ी, गिफ्ट्स, फ्लावर्स तथा करवा-चौथ के सुअवसर पर गहना इत्यादि के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है । लेकिन सनद रहे– केवल कुछ समय के लिए।

बीवियों के प्रकार
1. आलसी बीवी :::::::::::::
खुद जाकर चाय बना लो और एक कप मुझे भी दे देना …
2. धमकाने वाली बीवी ::::
कान खोलकर सुन लो , या तो इस घर में तुम्हारी माँ रहेगी या मैं …
3. इतिहास-पसंद बीवी ::::
सब जानती हूँ तुम्हारा खानदान कैसा है …
4. भविष्य-वाचक बीवी :::
अगले साथ जन्मो तक मेरे जैसी बीवी नहीं मिलेगी …
5. भ्रमित बीवी :::::::::::::
तुम आदमी हो या पजामा ?
6. स्वार्थी बीवी :::::::::::::
ये साड़ी मेरी माँ ने मुझे पहनने को दी है तुम्हारी बहनों के लिए नहीं ..
7. शक्की बीवी :::::::::::::
मेरी कौन सी सौतन से फ़ोन पर बात कर रहे थे ?
8. अर्थशास्त्री बीवी :::::::::
कौन सा कुबेर का खजाना कमा ले आते हो जो रोज़ पनीर खिलाऊ ?
9. धार्मिक बीवी :::::::::
शुक्र करो भगवान् का जो मेरे जैसी बीवी मिली …
10. सबकी बीवी :::::::::::::
मेरे नसीब में तुम ही लिखे थे
*****************************
Wealth is like corneal epithelium...it regenerates quite rapidly!

Trust is like Bowman's membrane...once affected it leaves a scar!

Ego is like stroma...the more it swells; the more problems it causes!

Faith is like descemet's membrane...it becomes denser with age!

Respect is like endothelium...once lost it is lost forever!
***************************

Wednesday, December 23, 2015

23-12-2015

A woman baked chapatti (roti) for members of her family and an extra one for a hungry passerby.

She kept the extra chapatti on the window sill, for whosoever would take it away. Every day, a hunchback came and took away the chapatti.
Instead of expressing gratitude, he muttered the following words as he went his way:

“ ‪#The_Evil_yoU_Do_Remains_with_yoU‬:
‪#The_Good_yoU_Do_Comes_Back_to_yoU‬! ”

This went on, day after day.
Every day, the hunchback came, picked up the chapatti and uttered the words:
“The evil you do, remains with you:
The good you do, comes back to you!”

The woman felt irritated.

“Not a word of gratitude,”
she said to herself…

“Everyday this hunchback utters this jingle! What does he mean?”

One day, exasperated, she decided to do away with him.
“I shall get rid of this hunchback,”
she said.
And what did she do?
She added poison to the chapatti she prepared for him!

As she was about to keep it on the window sill, her hands trembled. “What is this I am doing?”  she said.
Immediately, she threw the chapatti into the fire, prepared another one and kept it on the window sill.
As usual, the hunchback came, picked up the chapatti and muttered the words:
“The evil you do, remains with you: The good you do, comes back to you!”

The hunchback proceeded on his way, blissfully unaware of the war raging in the mind of the woman. Every day, as the woman placed the chapatti on the window sill, she offered a prayer for her son who had gone to a distant place to seek his fortune.
For many months, she had no news of him.. She prayed for his safe return.

That evening, there was a knock on the door. As she opened it, she was surprised  to find her son standing in the doorway. He had grown thin and lean. His garments were tattered and torn. He was hungry, starved and weak.

As he saw his mother, he said, “Mom, it’s a miracle I’m here. While I was but a mile away,
I was so famished that I collapsed. I would have died, but just then an old hunchback passed by.
I begged of him for a morsel of food, and he was kind enough to give me a whole chapatti.

As he gave it to me, he said,
“This is what I eat everyday  : today, I shall give it to you, for your need is greater than mine!”

” As the mother heard those words, her face turned pale.
She leaned against the door for support.
She remembered the poisoned chapatti that she had made that morning.
Had she not burnt it in the fire,
it would have been eaten by her own son, and he would have lost his life!

It was then that she realized the significance of the words:

“The evil you do remains with you:
The good you do, comes back to you!”

‪#Moral‬:
Do good and Don’t ever stop doing good, even if it is not appreciated at that time.
**********************************
एलिया भट्ट :-अगर तू बता दे की मेरी टोकरी मे क्या है. तो टोकरी के आधे अंडे तेरे.

और ये भी बता दे की अंडे कितने है तो 10 के 10 तेरे.

और अगर ये भी बता दे की अंडे किसके है तो अंडे देने वाली मुर्गी भी तेरी.

राहुल गाँधी :- अरे यार ... लेकिन कोई हिंट तो दे दे
*************************
मोदी जी को चाहने वाले इसे जरूर पढ़ें और ना चाहने वाले भी जरूर पढ़ें . . .
किसी ने सच ही कहा है कि - "चमगादड़ों के कैसे अच्छे दिन ?
दिन अच्छे हों या बुरे चमगादड़ों को तो उल्टा ही लटकना है"।
1. विगत 10 वर्षों से मोबाइल, टीवी, फ्रिज से लेकर बच्चों केखिलौने तक चीन से आ रहे हैं, आज पहली बार SONY अपनी BRAVIA SERIES के टीवी भारत में बनाने जा रहा है (चेन्नई मेंकारखाना ),
XIAOMI, MOTOROLA, APPLE, FOXCONN इत्यादि कम्पनियां भारत में प्रोडक्शन शुरू कर रही हैं। (XIAOMI ने तो अपना पहला Made In India मोबाइल बाजार में उतार भी दिया है)।
BMW जैसी LUXURY कार निर्माता कम्पनी भी भारत में प्लांट लगा रही है।
MERCEDES जर्मनी के बाहर अपना पहला कारखाना खोल रही है ( कर्णाटक में),
VOLVO ने कर्णाटक में अपना सन्यंत्र स्थापित किया और आगामी 6 महीनों में इस सन्यंत्र में निर्मित बसें यूरोप को निर्यात होने लगेंगी।
2. जो देश सदैव रक्षा उपकरणों का आयात करता हो, उस भारत ने विगत एक वर्ष में वियतनाम, अफ्रीकन कन्ट्रीज, समेत कई देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करना शुरू कर दिया हो (Today we are even exporting BULLETPROOF Vests to UK, BRAHMOS to VIETNAM).
3. आज यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए US, EUROPE के देश भारत से सहायता माँगते हैं, यह शायद 26 मई 2014 से पहले किसी ने सोंचा भी नहीं होगा???
4. जिस देश को SOFT STATE कहा जाता था, वही भारत आज तजाकिस्तान, मॉरिशस में अपने सैन्य अड्डे बना रहा है। वर्षों से चीन पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को मिलिट्री यूज़ के लिए develop कर रहा है, सिर्फ 1 वर्ष में चीन को tackle करने के लिए भारत ने ईरान का चाहबर पोर्ट develop किया।
5. जो देश सदैव CEASEFIRE VIOLATION को लेकर UN जाता था, आज उसी देश की शिकायत पाकिस्तान UN से कर रहा है।
6. 1947 के बाद पहली बार भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से यदि कश्मीर पर बात होगी तो सिर्फ POK पर होगी।
7. आजतक हमने सदैव भारत में पाकिस्तानी झंडे लहराते हुए देखे थे, परन्तु आज पहली बार पाकिस्तान के बलूचिस्तान और POK में भारतीय तिरंगा लहराया जा रहा है।
यदि आपके लिए ये अच्छे दिन नहीं हैं तो, विश्वास करिये आपके अच्छे दिन कभी नहीं आ सकते। Long Live Modi Ji.
*************************

Tuesday, December 22, 2015

22-12-2015

जापान लगभग 6800 द्वीपो से मिलकर बना है इस देश का नाम कुछ भी नया करने में सबसे आगे रहता है यहां के लोग कितने मेहनती है इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि दूसरे विश्वयुद्ध में अमेरिका जैसे देशो ने जोर लगा लिया था लेकिन जापान पीछे हटने को तैयार नही हुआ। आज हम जापान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे जो शायद आप न जानते हो।

1. जापान में हर साल लगभग 1500 भुकंम्प आते है मतलब कि हर दिन चार.

2. मुसलमानों को “ नागरिकता ” न देने वाला जापान अकेला राष्ट्र है।

3. जापान,के किसी विश्वविद्यालय में अरबी या अन्य कोई इस्लामी भाषा नहीं सिखाई जाती।

4. कुत्ता पालने वाला प्रत्येक जापानी नागरिक उसे घुमाते समय अपने साथ एक विशेष बैग रखता है, जिसमें वह उसका मल एकत्रित कर लेता है।

5. जापान में 10 साल की उम्र होने तक बच्चों को कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती।

6. जापान में बच्चे और अध्यापक एक साथ मिलकर Classroom को साफ करते है।

7. जापान के लोगो की औसत आयु दुनिया में सबसे ज्यादा है. (82 साल) . जापान में 100 साल से ज्यादा उम्र के 50,000 लोग है।

8. जापान के पास किसी प्रकार के प्राकृतिक संसाधन नहीं है और वे प्रतिवर्ष सैंकड़ों भूकंप भी झेलते हैं, किन्तु उसके बाद भी जापान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है।

9. “ Sumo ” जापान की सबसे लोकप्रिय खेल है. इसके इलावा बेसबाल भी काफी लोकप्रिय है.

10. जापान में सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे है . जहां साक्षरता दर 100% है. जहां अखबारों और न्युज चैनलों में भारत की तरह दुर्घटना, राजनीति, वाद-विवाद, फिल्मी मसालो आदि पर खबरे नही छपती. यहां पर अखबारों में आधुनिक जानकारी और आवश्क खबरें ही छपती है.

11. जापान में जो किताबें प्रकाशित होती हैं उन में से 20% Comic Books होती हैं.

12. जापान में 1 जनवरी को नववर्ष का स्वागत मंदिर में 108 घंटियाँ बजा कर किया जाता है।

13. जापानी समय के बहुत पक्के है यहां तो ट्रेने भी ज्यादा से ज्यादा 18 सैकेंड लेट होती है।

14. “ Vending Machine ” वह मशीन होती है जिसमें सिक्का डालने से कोई चीज आदि निकल आती है जेसे कि noodles, अंडे, केले आदि. जब आप जापान में होगे तो इन मशीनों को हर जगह पाएँगे. यह हर सड़क पर होती है. जापान में लगभग 55 लाख वेंडिंग मशीन है।

15. 2015 तक जापान में देर रात तक नाचना मना था।

16. जापान में एक ऐसी बिल्डिंग भी है जिसके बीच से हाइवे गुजरता है।

17. जापान चारों और से समुंदर से घिरा होने के बावजूद भी 27 प्रतीशत मछलियां दूसरे देशों से मंगवाता है.

18. काली बिल्ली को जापान में भाग्यशाली माना जाता है।

19. जापान में 90% “ Mobile WaterProof” है क्योकिं ये लोग नहाते समय भी फोन यूज करते है।
20. जापान में 70 तरह की “ fanta” मिलती है।

21. जापान में सबसे ज्यादा सड़के ऐसी है जिनका कोई नाम नही है।
22. जापानियो के पास “ Sorry ” कहने के 20 से ज्यादा तरीके है।

23. जापान दुनिया का सबसे बड़ा आॅटोमोबाइल निर्माता है।

24. साल 2011 में जापान में जो भूकंप आया था वह आज तक का सबसे तेज भूकंप था। इस भूकंप से पृथ्वी के “ घूमने की गति ” में 1.8 microseconds की वृद्धि हुई थी।

25. जापान दुनिया का केवल एकलौता देश है जिस पर “ परमाणु बमों ” का हमला हुआ है. जैसा कि आप जानते ही है कि अमेरिका ने 6 और 9 अगस्त 1945 में हीरोशिमा और नागाशाकी पर बम फेंके थे. इन बमों को little-boy और Fat-man नाम दिया गया था.
हर जापानी नागरिक अपने देश को अपने घर की तरह मानता हँ


तो साथियो जापान जैसी देश भक्ति अपने देश में भी हो हम सब मिलकर प्रयास करे

जय हिन्द
************************
YOUR PHONE NUMBER. WILL REVEAL YOUR AGE.

 AMAZING -AMAZING-AMAZING

 Your Phone number will reveal your actual Age.
I do not know who discovered this?
         but it is...Really accurate.

It will take about 15 seconds,
read and do it at the same time so that you will not lose the fun.

1- Take a look at your last digit of your cell phone number

2- Use this figure and multiply by 2

3- Then add 5

4- And then multiply by 50

5-And then add the number 1765

6- The last step; with this number, subtract your birth year.

          Now you see a three-digits   number.

The first digit is the last digit of your phone number, the next two digits are your actual age!
                    IS'NT THIS SURPRISING?
               
                               Try it...
                   Really amazing.

The phone number n the age is just incredible...... some mathematical wizardy!! SUPERB
**********************************************
-हरीवंशराय बच्चन💕💫

कुँए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती है...

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...

जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि ' भला ' का उल्टा ' लाभ ' होता है ।

और

जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा..
क्योंकि 'दया' का उल्टा ' याद ' होता है।



यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!
बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!

सच बिकता है , झूठ बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!
तीन लोक में फैला है , फिर भी बिकता है बोतल में पानी !!!

कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे... टूट कर बिखर जाओगे ।
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे ।।

--हरिवंशराय बच्चन
**********************
અમદાવાદનો રૉકસ્ટાર રિક્ષાવાળો


આ અનોખા અમદાવાદી પર મોરારીબાપુ પણ ફિદા : તે રિક્ષાનું ભાડું નથી લેતો, પણ એક ખાલી કવર પૅસેન્જર સામે મૂકી દે છે, જેને જેટલું આપવું હોય એટલું આપે : ઉદયસિંહ જાદવની જેમ તેની ઑટો પણ નિરાળી છે

મોરારીબાપુ અમદાવાદમાં એક રિક્ષાવાળાની રિક્ષામાં બેઠા અને તેમને જે સ્થળે જવાનું હતું એ સ્થળે રિક્ષાવાળો લઈ ગયો. રિક્ષામાં બાપુને ખબર પડી કે આ રિક્ષાવાળો કોઈની પાસે ભાડું નથી માગતો અને માત્ર કવર મૂકી દે છે - જેને જે ભાડું પ્રેમથી મૂકવું હોય એ મૂકે, ન મૂકવું હોય તો આ રિક્ષાવાળો કંઈ બોલતો નથી. આ વાત જાણીને બાપુને આશ્ચર્ય થયું અને અમદાવાદના એક સામાન્ય રિક્ષાવાળાની રિક્ષામાં આંટો માર્યા પછી તેઓ આ નેકદિલ રિક્ષાવાળાની ઉદારતા પર ફિદા થઈ ગયા. અમદાવાદમાં ચાલી રહેલી માનસ સ્વચ્છતા રામકથામાં બાપુએ જાહેરમાં કહ્યું કે અમદાવાદમાં ચાર્જ ન લેવો એ જરાક સુખદ આશ્ચર્ય છે, પણ હું ઉદયને સાધુવાદ આપું છું.

અમદાવાદમાં ચાલી રહેલી રામકથામાં જ્યારે પણ એવા પ્રસંગો આવે છે ત્યારે મોરારીબાપુ રિક્ષાવાળા ઉદયસિંહ જાદવને અચૂક યાદ કરી તેનો દાખલો આપીને તેની સરાહના કર્યા વગર રહેતા નથી.

રિક્ષામાં શું-શું છે?

અમદાવાદમાં રામકથા શરૂ થઈ એ દિવસે મોરારીબાપુએ ગાંધીઆશ્રમની મુલાકાત લીધી હતી અને ત્યાંથી મોરારજી દેસાઈના સમાધિસ્થળ અભયઘાટ જવા માટે ઉદયસિંહ જાદવની રિક્ષામાં બેઠા હતા. રિક્ષામાં કચરો નાખવા કચરાપેટી, લાઇબ્રેરી, પાણી પીવા માટે બૉટલ, નાસ્તો, પંખો, રાત્રે વાંચવા માટે લાઇટ સહિતની મુસાફરો માટેની વ્યવસ્થા જોઈને બાપુને અચરજ થયું હતું.

બાપુએ રામકથા દરમ્યાન પહેલા જ દિવસે કહ્યું હતું કે ‘આ રિક્ષાવાળાએ તેની રિક્ષામાંથી કોઈ કચરો બહાર ન ફેંકે એ માટે રિક્ષામાં ડબ્બા રાખ્યા છે એ મને બહુ ગમ્યું. હું ઉદયને સાધુવાદ આપું છું. સ્વચ્છતા અભિયાનની વાત મને આનંદ અપાવી ગઈ.’

ઉલ્લેખનીય છે કે રામકથામાં ઉદયસિંહ જાદવને વ્યાસપીઠ પરથી આરતી ઉતારવાનો લહાવો મળ્યો હતો અને બાપુએ તેને આશીર્વાદ આપ્યા હતા.

રામકથાનું શ્રવણ કરવા આવેલા અમદાવાદના ઉદયસિંહ જાદવે ‘મિડ-ડે’ને કહ્યું હતું કે ‘જે વ્યક્તિને મળવા આખી દુનિયા આવે છે તે બાપુને હું ગાંધીઆશ્રમથી અભયઘાટ સુધી મારી રિક્ષામાં બેસાડીને લઈ ગયો હતો. મારી રિક્ષામાં બાપુ બેઠા એટલે હું ધન્ય બની ગયો છું. બાપુના આશીર્વાદ મળ્યા અને બાપુએ પ્રસાદી તરીકે મને ૫૦૦ રૂપિયા આપ્યા. હું તો મારી જાતને ભાગ્યશાળી ગણું છું કે બાપુ મારા માટે રામકથામાં કંઈક કહે છે.’

મારી રિક્ષામાં મેં ડસ્ટબિન રાખ્યું છે જેમાંથી સાંજે કચરાનો નિકાલ કરી દઉં છું એમ જણાવીને ઉદયસિંહ જાદવે કહ્યું હતું કે ‘રિક્ષામાં સત્ય અને પ્રેમ નામનાં બૉક્સ છે જેમાં સત્ય નામના બૉક્સમાં પાણીની બૉટલ અને પ્રેમ નામના બૉક્સમાં થેપલાં, સુખડી, ચિક્કી, મઠિયાં સહિતનો નાસ્તો હોય છે. મુસાફરો પાણી વિનામૂલ્ય પી શકે છે અને નાસ્તો પણ વિનામૂલ્ય કરી શકે છે. રિક્ષામાં મેં અક્ષયપાત્ર પણ રાખ્યું છે જેમાં હું રોજની કમાણીમાંથી પાંચ, દસ કે એક અથવા બે રૂપિયાનો સિક્કો નાખું છું. એ પૈસા પછી એકઠા કરીને જરૂરિયાતમંદને આપું છું.’

આવું બધું કરવા પાછળનું કારણ આપતાં ઉદયસિંહે કહ્યું હતું કે ‘જીવનમાં પૈસો સર્વસ્વ નથી. હું વિચાર વેચું છું એનો મને આનંદ આવે છે. લોકોને ખુશી મળવી જોઈએ. મારી રિક્ષામાં બેસીને બાપુ અવાક થઈ ગયા હતા અને બધું જોયા કર્યું.’

૨૦૧૦થી આ કન્સેપ્ટ શરૂ કરનાર ઉદયસિંહ જાદવને ત્રણ દીકરાઓ છે. તેની પત્ની પણ તેની આ સેવા વિશે કંઈ બોલતી નથી, પરંતુ પતિના આ કાર્યથી ખુશ છે. ઉદયસિંહ જાદવે કહ્યું હતું કે મારો ખર્ચ નીકળી જાય છે.’

બિગ બી, પરેશ રાવલ અને આશા પારેખ પણ રિક્ષામાં બેઠાં છે

ઉદયસિંહ જાદવની રિક્ષામાં આશા પારેખ, અમિતાભ બચ્ચન, પરેશ રાવલ અને ચેતન ભગત સહિતની સેલિબ્રિટીઝે બેસીને આંટો માર્યો છે અને ઉદયસિંહ જાદવના વિચારોની સરાહના પણ કરી છે. અમિતાભ બચ્ચને તો ઉદયસિંહ જાદવ સાથે ૧૫ મિનિટ ચર્ચા પણ કરી હતી.

The Truth Of life
****************************
मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. खुद की जान खतरे
में डालना = शादी
करना

2. आ बैल मुझे
मार = पत्नी से पंगा
लेना

3. दीवार से सर
फोड़ना = पत्नी को
 कुछ समझाना

4. चार दिन की
 चांदनी वही अँधेरी
रात = पत्नी का
मायके से वापस आना

5. आत्म हत्या के
लिए प्रेरित
करना = शादी
की राय देना

6. दुश्मनी निभाना =
दोस्तों की शादी
करवाना

7. खुद का स्वार्थ
 देखना = शादी ना
करना

8. पाप की सजा
मिलना = शादी हो
जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने
 को योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े
 लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर
 देना = शादी के लिए
 हाँ करना

12. दो पाटों में
पिसना = दूसरी शादी
करना

13. खुद को लुटते
हुऐ देखना = पत्नी
की मांग पूरी करना

14. शादी के फ़ोटो
देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए
हाँ करना = स्वेच्छा
से जेल जाना

16. शादी = बिना
अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में
अब्दुल्ला दीवाना =
दुसरो के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर
 वाली = वो स्कीम
जो दूल्हे को बताई
जाती है लेकिन
दी नहीं जाती.
*********************
This is hilarious
.
.
Rahul Gandhi walks into ICICI Bank to cash a cheque. As he approaches the cashier he says, "Good morning Ma'am, would you please cash this cheque for me?"

Cashier: "It would be my pleasure sir. Could you please show me your ID?"

RG: "Truthfully, I did not bring my ID with me as I didn't think there was any need to. I am Vice President of the Congress Party,d future Indian PM.

Cashier: "Yes Sir, I know who you are, but with all the regulations and monitoring of the banks because of impostors and forgers, I must insist on seeing ur ID."

RG: "Just ask anyone here at the bank who I am and they will tell you. Everybody knows who I am."

Cashier: "I am sorry sir but these are the bank rules and I must follow them."

RG: "I am urging you, please, to cash this cheque."

Cashier: "Look Sir,dis is what we can do. One day, Sachin Tendulkar came into the bank without ID. To prove dat he was Sachin he pulled out his bat and struck a beautiful shot across the bank. With that shot we knew him to be Sachin and cashed his checque."
"Another time, Mahesh Bhupati came in without ID. He pulled out his tennis racquet and made a fabulous shot whereas the tennis ball landed in my teacup. With that shot we cashed his cheque.
So, sir what can you do to prove that you are the future Indian PM, Rahul Gandhi?"

RG stands there thinking, for quite some time, and finally says:
"Honestly, my mind is a total blank... There is nothing that comes to my mind. I can't think of a single thing. I have absolutely no idea what to do; I just don't have a clue. I will go & ask mummy".

Cashier: "Sir you need 500 rupee notes or 1000 notes?
*******************************

Sunday, December 20, 2015

Landmark Judicial Decisions

Landmark judicial decisions changed the Constitution as well as everyday life. Their impact still echoes.

Champakam Dorairajan Vs State of Madras 1951
Well before Arjun Singh, this case concerning admissions of backward classes to educational institutions led B.R. Ambedkar, then the law minister, to pilot the first-ever amendment to the Constitution.

K.M. Nanavati Vs State of Maharashtra 1960
The crime of passion, where Commander Kawas Maneckshaw Nanavati murdered his wife's lover, marked the end of jury trials in India when the officer was let off.

Golaknath Vs State of Punjab 1967
The Supreme Court made fundamental rights immune from amendment until Parliament reasserted its authority in 1971 by amending Articles 13 and 368 of the Constitution.

Madhav Jiwaji Rao Scindia Vs Union of India 1970
The Supreme Court rejected a 1970 presidential order abolishing titles, privileges and privy purses of India's erstwhile princely rulers.

Kesavananda Bharati Vs State of Kerala 1973
In 1971, Parliament empowered itself to amend any part of the Constitution. However, the Supreme Court laid down that such amendments could not destroy the 'basic structure' of the Constitution-fundamental rights are part of the 'basic structure'.

Himmat Lal Shah Vs Commissioner of Police 1973
It dealt with a common citizen's right to hold public meetings on streets and the extent to which the state could regulate this right.
Courtroom Drama
Indira Gandhi Vs Raj Narain 1975
Indira Gandhi declared Emergency after being ordered by the Allahabad High Court to vacate her seat for malpractice. The Supreme Court later overturned the decision.

A.D.M. Jabalpur Vs S. Shukla 1976
The Supreme Court declared the right to move court under Articles 14, 21 and 22 would remain suspended during the Emergency.

Maneka Gandhi Vs Union of India 1978
The case caused a huge uproar over the definition of freedom of speech.The court ruled that the procedure must be fair and the law must not violate other fundamental rights.

Minerva Mills Vs Union of India 1980
The Supreme Court again applied the 'basic structure' theory, saying that social welfare laws could not curb fundamental rights.

Ramesh Dalal Vs Union of India 1988
The case dealt with the subject of pre-Partition communal violence, and how its depiction was not in violation of Constitutional articles.

Rajan Case 1981
Involving the torture and death of a final year engineering student in custody in Kerala, the case led to the resignation of K. Karunakaran, then the home minister, and imprisonment of the officers accused.

Kehar Singh Vs Delhi Administration 1984
Kehar Singh was accused of taking part in the murder of Indira Gandhi. Though the death sentence was upheld by the Supreme Court, its accuracy has often been questioned.

Babri Masjid, Ayodhya Case 1994
The case questioned the Constitutional validity of the acquisition of a certain area adjoining the disputed site. The Supreme Court upheld status quo on the disputed structures.

Best Bakery Case 2006
The controversial trial came to an end with the conviction of nine people. The case related to 14 deaths in an arson attack on the Best Bakery in Vadodara in 2002. A retrial was ordered in 2004 after a local court acquitted all 21 accused.

Shah Bano Case 1985
The case, related to the issue of Muslim personal law, caused a furore as the court awarded Shah Bano a maintenance allowance after divorce.
Courtroom Judgment
Indira Sawhney Vs Union of India 1992
The Supreme Court upheld the implementation of recommendations made by the Mandal Commission. It also defined the "creamy layer" criteria and reiterated that the quota could not exceed 50 per cent.

St. Stephen's College Vs University of Delhi 1992
The identity of St. Stephen's College as a minority-run institution was put under the scanner as it was receiving grant-in-aid from the Government. The court ruled that grants could not change the minority character of an institution.

S.R. Bommai Vs Union of India 1994
The case laid down the guidelines in proving a majority under Article 356. The recent Arjun Munda case judgement was also passed with reference to the Bommai case.

R. Rajagopal Vs State of Tamil Nadu 1994
The case decided that the right to privacy subsisted even if a matter became one of public record. The right to be let alone is part of personal liberty.

P.A. Inamdar Vs State of Maharashtra 2005
The Supreme Court stated that "neither the policy of reservation can be enforced by the state nor any quota of admissions be carved out in private educational institutions".

Sarla Mudgal Vs Union of India 1995
The Supreme Court held that a second marriage solemnised while the first existed was a punishable offence, though it did not become null and void.

Jamaat-e-Islami Hind Vs Union of India 1995
The association was banned for unlawful activities. But the decision was reversed due to lack of evidence.

Ministry of I&B Vs Cricket Association of Bengal 1995
The case, which dealt with the broadcast of the Hero Cup, was the first tussle involving the telecast of an international event by a private broadcaster.

Vishaka Vs State of Rajasthan 1997
For the first time, sexual harassment, including sexually coloured remarks and physical contact, was explicitly and legally defined as an unwelcome sexual gesture. It stated that every instance of sexual harassment is a violation of fundamental rights.

Samatha Vs State of AP 1997
The Supreme Court said government land, tribal land, and forest land in scheduled areas could not be leased to non-tribals or private companies for mining or industrial operations. Such activity can only be done by tribal people or by a government undertaking.

Rupan Deol Bajaj Vs K. P. S. Gill 1998
K.P.S. Gill, former chief of Punjab Police, was fined Rs.2.5 lakh in lieu of three months' rigorous imprisonment for slapping senior IAS officer Rupan Deol Bajaj on the posterior.

Representation of the People (Amendment) Act 2002
The judgement of a three-member Bench ordered candidates contesting elections to declare their assets and all criminal cases pending against them at the time of filing of nominations.

Tamil Nadu Vs Suhas Katti 2004
The first case involving conviction under the Information Technology Act, 2000, related to the posting of obscene messages on the Internet.

Om Prakash Vs Dil Bahar 2006
In a severe deterrent to incidents of rape, the Supreme Court held that a rape accused could be convicted on the sole evidence of the victim, even if medical evidence did not prove rape.
***********************************************************

20-12-2015

હોશીયાર માણસથી
ભુલો થાય તેવુ ક્યારેક બને
પણ ભુલોથી માણસ
હોશીયાર થાય તેવુ જરૂર બને છે.
             💢
પરિસ્થિતિ આપણને
સાચવી લે તે આપણું નસીબ,
પરિસ્થિતિને આપણે
સાચવી લઈએ તે આપણી સમજણ..
               💢
તું સંબંધમાં પણ માપપટ્ટી રાખે છે ,
બાકી મારે તો શૂન્યથી પણ
ઓછા અંતરે આવવું છે. !!!
              💢
વિધાતા પણ
કંઇક એવી જ રમતો કરે છે
ક્યાંક અપેક્ષા જગાડે અને
તરત જ જે સજાવેલુ હોય
તે બદલી નાખે.                                 
                 💢
ગણો તો હું અસંખ્ય છું,
ભણો તો નિગમ છું,
નિરખો તો સગુણ છું,
પરખો તો નિર્ગુણ છું.!!
             💢
આખો સાગર નાનો લાગે
જ્યારે "મ" ને કાનો લાગે...
              💢
તું "ખૂદ" માં લખીજો
ફકત એક કાનો......
પછી તું ખરેખર
"ખુદા" થઇ જવાનો.....
           💢
ભલે ને અટપટા
સૌ દાખલા છે સંબંધો માં....
પણ અહમને બાદ કરો
તો જવાબ સહેલા છે....
           💢
નથી મળતો સમય
સ્નેહ થી વાતો કરવા માટે,
ક્યાંથી કાઢે છે સમય
લોકો ઝગડો કરવા માટે...!!!
            💢
ખોટી અપેક્ષા માં જ
હારી જવાતુ હોય છે;
નિઃસ્વાર્થ સબંધ નિભાવવા માં
ક્યાં દરેક થી જીવાતુ હોય છે..?
💢
એક પરબમાં ખારૂં પાણી,
આંખો એનું નામ....
💢
રોજ પિરસતી કંઈક વ્યથાઓ,
દાતાઓ બેનામ....
💢
માન્યુ કે
એટલી સરળ
આ વાત નથી,
પણ
અંત વગર નવી
શરૂઆત નથી.
બને એવું કે શબ્દોથી,
કદી વિખવાદ પણ સર્જાય,
ને ક્યારેક મૌન ના
સેતુ થકી સંવાદ પણ સર્જાય...!!
💢
આન્ગણે આવી
ચકલીએ પુછયુ
આ બારણુ પાછુ
ઝાડ ના થાય.....???
💢
સુખ એટલે
નહીં ધારેલી ,
નહીં માગેલી
અને છતાં ...
ખૂ......બ ઝંખેલી
કોઈ કીમતી પળ...
💢
ધર્મ એટલે શું ?
ધર્મ ની સૌથી
સરળ વ્યાખ્યા ..
કોઈ ના પણ
આત્માને તમારા
કારણે દુ:ખ ના
પહોચે એની
'તકેદારી'
એટલે ધર્મ...
💢
સારું હ્દય અને સારો સ્વભાવ
બંને જરુરી છે.
સારા હદય થી
કેટલાય સંબંધો બને છે અને
સારા સ્વભાવ થી તે
સંબંધ જીવનભર ટકે છે.
💢
મજાક મસ્તી તો જીવનમાં
ઓક્સિજન નું કામ કરે છેે.
બાકી તો માણસ પળે પળ
ગુંગળાઇ ને જ મરે છે.
💢
અભાવ માં રહેવાના
આપણા સ્વભાવને લીધે
જે મળ્યું છે એનું સુખ ટકતું નથી
ને નથી મળ્યું એનું દુઃખ જતું નથી.
💢
રોટલો કેમ રળવો
તે નહિ પણ દરેક
કોળિયાને મીઠો કેવી
રીતે બનાવવો
તેનું નામ કેળવણી...
*****************************
જિંદગી તો આમ ચાલ્યાજ કરે....
પણ કઈક અલગ થઈ જાય તો.....
           
          "શુ વાત છે"

નથી પૂરવા અમારે રંગ ભાત ભાત ના.....
પણ કોઈ મેઘ ધનુષ્ય બનાવી જાય તો ....

         "શુ વાત છે"

નથી કહેવુ કોઈ ને કાઇ....
પણ કહ્યા વગર જે કોઈ સમજી જાય તો....

           "શુ વાત છે"

અલગ અલગ ચેહરાઓ ની છે આ દુનિયા.....
પણ કોઈ ઓચિંતુ અજાણ્યુ જ હસી જાય તો....

           "શુ વાત છે"

જિંદગી ઍ પ્રેમનુ બીજુ નાં છે...
પણ *તમે જે પ્રેમ છો*  ઍમ કહી જાય તો....

            "શુ વાત છે"

જીવે છે તો બધા પોતાના માટે જ...
પણ કોઈ બીજા ની માટે જીવી જાય તો..

          "શુ વાત છે"

આમ તો કાઇ લખતા નથી આવડતુ મને...
પણ આમ જે કઈક લખાય જાય
અને...
તમને ગમી જાય તો....કહેજો કે

            "શુ વાત છે"
***************************
अकेलापन इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा है और एकांत इस संसार में सबसे बड़ा वरदान। ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में आकाश पाताल का अंतर है। अकेलेपन में छटपटाहट है तो एकांत में आराम है। अकेलेपन में घबराहट है तो एकांत में शांति। जब तक हमारी नज़र बाहर की ओर है तब तक हम अकेलापन महसूस करते हैं और जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी तो एकांत अनुभव होने लगता है। ये जीवन और कुछ नहीं वस्तुतः अकेलेपन से एकांत की ओर एक यात्रा ही है। ऐसी यात्रा जिसमें रास्ता भी हम हैं, राही भी हम हैं और मंज़िल भी हम ही हैं....
*********************************
એક નવી પરણેલ કન્યા ને એના વર ના ઘરે પરંપરા પ્રમાણે આવકારવા માં આવી..
 .
પરિવાર ના સભ્યો એ એને બે શબ્દ કહેવા માટે આમંત્રી..
એણે સ્પીચ આ પ્રમાણે આપી:

મારા પ્રિય પરિવારજનો, હું તમારો આભાર માનું છું, કે આપે મને કુટુંબ માં અને નવા ઘર માં આવકાર આપ્યો..

સૌથી પહેલા, મારી હાજરી થી કોઈ ને તકલીફ ના પડવી જોઈએ.. મારો કહેવા નો મતલબ એ, કે આપની રહેણી કરણી માં કોઈ જાત નો બદલાવ મારે લીધે નાં લઇ આવતા.. નિયમિત જિંદગી જેમ જીવતા હતા તેમજ રાખજો..

તું શું કહેવા માંગે છે, બેટા.. ઘર ના વડીલે પૂછ્યું..

હું કહેવા માંગું છું પપ્પા, કે..

જેઓ વાસણ ધોતા હતા, તેઓ એ એ ધોતાજ રહેવું..
જેઓ કપડા ધોતા, તેઓ એ ધોતાજ રહેવું..
જેઓ રસોઈ કરતા હતા, તેઓ એ મારે લીધે બંધ કરવાની જરૂર નથી..
જેઓ જાળુંપોતા કરતા, તેઓ એ ઘર ચોખ્ખું રાખવું જ..

રહી વાત મારી, તો હું અહીં ફક્ત તમારા દીકરા ને કાબુમાં રાખવાજ આવી છું..

આ છે 21 મી સદી ની વહુરાણી
******************************

Saturday, December 19, 2015

19-12-2015

 ના કરો સસરા જી દીકરી.. દીકરી.. હવે એ પત્ની મારી છે..

જયારે પહેરતી હતી એ ફ્રોક એ ત્યારે એ લાડલી તમારી હતી..
અત્યારે પહરે છે સાડી એ પ્રાણપ્યારી મારી છે..

જ્યારે એ પીતી હતી બોટલ માં દૂધ ત્યારે એ ગગી તમારી હતી,
અત્યારે પીવે છે ચાહ કપ માં પગ પર પગ ચડાઈ ને એ મહારાણી મારી છે..

જયારે લખતી હતી એ એ.બી.સી.ડી એ ત્યારે લાડકી તમારી હતી,
અત્યારે રોજ વ્હોત્સ અપ પર મોકલે મને મેસેજ એ સ્વીટહાર્ટ મારી છે..

જ્યારે ખાતી હતી એ ચોકલેટ આઈસ્ક્રીમ ત્યારે નાજુક નમણી તમારી હતી,
અત્યારે તો ખાય છે એ પિઝ્ઝા પકોડી એ મસ્તીખોર નાર મારી છે..

જ્યારે જતી હતી એ સ્કુલ ત્યારે બેબી તમારી હતી,
અત્યારે તો ઓર્ડર પર ઓર્ડર કરે એ હોમ મિનિસ્ટર મારી છે..

જયારે માંગતી હતી એ તમારી જોડે પોકેટ મની ત્યારે દીકરી તમારી હતી,
અત્યારે મારે ખર્ચા કરવા એની મંજુરી જોઈએ એ એટીએમ આજ મારું છે..

ના કરો સસરા જી દીકરી દીકરી હવે એ પત્ની મારી છે..
---------
               
જરાક પવન થી ડોલવા લાગતી દિકરી ફુલની કળી જેવી તમારી હતી...
હવે આખા ઝાડવાં મુળીયાં માંથી ઉખેડી નાખે એ વાવાઝોડું મારુ છે...!!
********************************************
કબરની સંકડામણ જોઈને બેફામ સમજી લો,
કે જન્નતમાં જવાના પંથ કંઈ પહોળા નથી હોતા.


જીવાડે પ્રેમથી એવું તો કોઇ ક્યાં મળે બેફામ?
કે મતલબ હોય છે તો લોક મરવા પણ નથી દેતાં


કોઈને નાત ખટકે છે કોઈને જાત ખટકે છે ,
અમોને સંકુચિત દ્રષ્ટિ તણો ઉત્પાત ખટકે છે ;
વિવિધ ફૂલો છતાં હોતો નથી કૈં ભેદ ઉપવનમાં ,
ફકત એક માનવીને માનવીની જાત ખટકે છે ... !!!


કદર ‘બેફામ’ શું માંગુ જીવનની એ જગત પાસે,
કે જ્યાંનાં લોકો સૌ કેવળ મરેલાને વખાણે છે.
********************************
Great advice from the Richest person in China Mr. Jack Ma.
Jack Ma says, "Please tell your children that the world is changing every day and no one is going to wait for you in the past. When lighter was invented, matches slowly disappeared. When calculator was created, abacus was to fade away. When digital camera was designed, the market of negative film no longer existed. When direct market selling/internet-based selling arises, traditional marketing declines. When smartphone with 4G (wireless internet access) was introduced to the world, you no longer need to turn on your computer at home. When WeChat and WhatsApp (mobile text/voice/video messaging) are developed, traditional text messaging is no longer as popular as before.
Let's not to blame "Who took over Whose business." It's only because people are more adjustable and adaptable to new ideas and changes in the world.
Someone asks Jack Ma, "What is your secret for success?" He says, "Really simple...I am doing (action) while you're only watching."
Please remember that the world keeps changing every day. If you don't change, you'll be left behind. You reap what you sow with your time. If you spend time to drink, you may become an alcoholic. If you spend time to complain, you may become a blamer. If you spend time to beautify yourself, you may become a pretty girl/handsome guy. If you spend time to stay healthy, you may enjoy a healthy good life. If you spend time to be picky, you may become a 'mean' person. If you spend time to learn, you may gain wisdom. If you spend time with your family, you may foster a warm and loving relationship with your loved ones
**************************************************
तुम मुसलमान हो
मुझे दिक्कत नही है
तुम ईसाई हो
मुझे दिक्कत नही है

 मै हिन्दू हूँ तो
तुम्हे दिक्कत है ?

 फिर तो तुम
दिक्कत मे रहोगे हमेशा
क्योंकि
मै गर्वित कट्टर हिन्दू हूँ ।

पाक से लेकर पेरिस तक
कहीं भी आतकी हमला हो तो

एक ही कौम
एक ही महजब
और एक ही मानसिकता वाले
लोगो पर शक जता है
और  वो शक
सच साबित भी होता है

 तो कैसे मैं कह दूँ
आतंकवाद का
कोई महजब नही होता ?

 1 गांधी मरा,
6000 ब्राहमणों को मारा गया ।

 1 इंदिरा गांधी मरी,
4700 सिखों को मारा गया ।

 1 दामिनी को
दर्दनाक मौत दी गयी,
1 मोमबत्ती जली ।

मुस्लमान
वन्दे मातरम न बोले
तो ये उन का धार्मिक मामला है ।

 नरेन्द्र मोदी टोपी ना पहने
तो ये साला सांप्रदायिक मामला है ?

 डेनमार्क में अगर कोई फोटो बन गयी
तो उस का सर कलम ।

श्रीराम की जमीन पर
अगर मंदिर बनाने को बोला जाये तो
हिन्दू बेशर्म ?

गोधरा में जो 50-60 हिन्दू
ट्रेन में जले
वो सब भेड़ बकरी थे,

और उसके बाद
जो मुस्लिम मरे
वो देश के सच्चे प्रहरी ?

15 साल पहले ही
कश्मीर हो गयी हिन्दुओ से खाली,

देश की बढती मुस्लिम आबादी
हमारी खुशहाली ?

पठानी सूत,
नमाजी टोपी में
वो ख़ूबसूरत,

हम सिर्फ
तिलक लगा लें या  राम कह दे तो
भगवा आतंक की मूरत?

 कोई लड़ता है यहाँ
पाकिस्तान के लिए,
कोई लड़ता है
उर्दू जुबान के लिए,
सब चुप हो जाते हैं
श्री राम नाम के लिए,

अब तो गूंजते हैं नारे
तालिबान के लिए,
हिन्दू परेशान है
नौकरी और दुकान के लिए।

 मैं पूछता हूँ इसका
समाधान कहाँ है ?
अरे तुम ही बोलो
हिन्दू का हिन्दुस्तान कहां है ?

 जिसकी_तलवार_की_छनक_से
अकबर_का_दिल_घबराता_था
वो_अजर_अमर_वो_शूरवीर
वो_महाराणा_कहलाता_था

फीका_पड़ता_था_
तेज_सूरज_का,
जब_माथा_ऊंचा_करता_था ,
थी_तुझमे_कोई_बात_राणा,
अकबर_भी_तुझसे_डरता_था

पुत्र मैं भवानी का ...
मुझ पर किसका जोर ..
 काट दूंगा हर वो सर ..
 जो उठा मेरे धर्म की ओर ..
 भुल जाओ अपनी जात ...
करो सिर्फ  धर्म की बात ...

 एकबार नही ...
सौ बार सही ...
हर बार यही दोहरायेगे ...

जहाँ जन्म हुआ ..
प्रभु श्री राम जी का ...
मंदिर वहीं बनायेंगे ..

हिन्दुस्तान की
सभी हिंदुत्व संगठन एक बनाऐ !!
इंडिया नहीं हमें हिन्दुस्तान चाहिये !!

!!अहींसा परमो धर्म ।।
धर्महिंसा तदैव च:!!

 ।। वन्दे मातरम् ।।
        
यह संदेश मझे मिला - मुझे अच्छा लगा
मैने फोरवडॅ किया. ...
आप क्या करेंगे... ??

***********************
बादाम खाने से अक्ल आती है.

धोके खाने से भी अक्ल आती है,….

तो सोचो बादाम धो के खाने से कितनी अक्ल आती होगी..? 
*******************************

17-12-2015

दोस्तों पोस्ट थोड़ी बड़ी है पर हो सके तो जरूर पड़ना हंसी जरूर आएगी आपको इस बात की गारंटी देता हु...
एक गांव में एक ताऊ रहता था उसकी
पत्नी ताई बहुत खुर्राट थी उसने नियम
बना रखा था कि सुबह उठते ही घर के
बाहर एक नियत जगह पर ताऊ को खड़ाकर
रोज उसके बीस जूते जरुर मारने है | इस
नियम का ताई कठोरता से पालन करती
थी | ताऊ शादी के कई महीनों तक तो इस
उम्मीद के साथ जूते खाता रहा कि कभी
तो ताई को तरस आएगा और जूते मरने का
नियम छोड़ देगी पर ताई कहाँ मानने
वाली थी | आखिर एक दिन ताऊ काम के
बहाने घर से निकला और गांव छोड़कर भाग
गया |
अपने गांव से दूर दुसरे गांव में जाकर ताऊ ने
एक बणिये के यहाँ नौकरी कर ली | ताऊ के
भागने के बाद भी ताई अपना नियम
निभाने उस जगह बीस जूते रोज जमीन पर
मारती जहाँ वह ताऊ को खड़ा किया
करती थी | ताई द्वारा एक जगह रोज
जूते मारने के चलते उस जगह एक गडडा हो
गया और उसी गडडे के नीचे एक भूत रहता
था जैसे
जैसे गडडा गहरा होता गया ताई के जूते
भूत के सिर में लगने लगे | बेचारा भूत रोज
जूते खाकर बड़ा दुखी हुआ सोचता - "
.
ताऊ ने भाग कर अपना पीछा छुड़ा लिया
पर मैं कैसे भागूं ?
काश मैं मन्त्रों से से बंधा नहीं होता तो
अब तक ताऊ की तरह यहाँ से भाग लेता |
काश ये तांत्रिक द्वारा गाड़ी हंडिया
फूट जाये जिसमे मुझे बांधने के मन्त्र है और मैं
यहाँ से भाग इस ताई से पीछा छुड़ाऊं |
.
कुछ वर्षों बाद ताई द्वारा लगातार उस
जगह जूते मारने के चलते गडडा गहरा होता
गया और हंडिया थोड़ी बाहर निकल गयी
उसके ऊपर जूते पड़ते ही टूट गयी |
हंडिया टूटते ही भूत आजाद हो गया और
उसने भी आव देखा न ताव उसी दिशा में
दौड़ लगा दी जिधर ताऊ गया था |
दौड़ते दौड़ते भूत भी उसी गांव में पहुँच
गया जहाँ ताऊ बणिये के यहाँ मजदूरी
किया करता था | भूत की नजर जब ताऊ
पड़ी तो वह ताऊ के पास गया और ताऊ से
कहने लगा - "तूं तो सात आठ महीने जूते
खाकर भाग आया
और यहाँ मौज कर रहा है पीछे से तेरी औरत
ने जूते मार मारकर मेरी टाट का एक बाल
भी नहीं छोड़ा बहुत मुश्किल से बचकर
भागकर आया हूँ |"
.
ताऊ कहने लगा - " भूत भाई ताई के जूतों से
बचा हुआ हूँ पर यार यहाँ भी कड़ी मेहनत
करने के बाद भी सूखी रोटियां ही खाने
को मिलती है बणिया बहुत शोषण करता है
|"
भूत- " ताऊ तेरे लिए मैं इतना कर सकता हूँ
कि मैं बणिये के बेटे के शरीर में घुस जवुंगा
और किसी भी तांत्रिक आदि से नहीं
निकलूंगा जब बणिया पूरा दुखी हो जाये
तो तूं बणिये से जाकर बहुत सारे धन के बदले
मुझे निकलने का सौदा कर लेना मैं तेरे कहने
पर ही निकलूंगा | इस तरह तूं धन कमाकर
आराम से रहना | पर एक बात ध्यान
रखना बणिये के बेटे शरीर से निकलने के
बाद मैं जिसके शरीर में घुसूं तूं वहां मत
आना,आ गया तो तेरी गर्दन तौड़ डालूँगा
|"
.
और भूत बणिये के बेटे के शरीर में घुस गया |
बणिये ने कई जादू टोने वाले,कई तांत्रिक
,कई बाबाओं को ओझाओं को बुलाया पर उस
भूत को उसके बेटे के शरीर से कोई नहीं
निकाल सका | तब ताऊ ने बणिये को कहा
कि इस भूत को निकालना तो उसके बाएं
हाथ का खेल है बस थोडा धन देना
पड़ेगा,बणिया तो अपने बेटे को बचाने
कितना भी देना खर्चने हेतु तैयार था
बोला - " ताऊ धन मुंह माँगा ले पर जल्द से
जल्द इस भूत को मेरे बेटे के शरीर से निकाल
|"
ताऊ बणिये के बेटे के पास गया और भूत को
डांटते हुए बोला-" चल निकल बाहर नहीं
तो तेरा सिर फोड़ दूंगा |" इतना कहते ही
भूत निकल गया | बणिया का बेटा ठीक
हो गया | बणिये ने ताऊ को बहुत सारा
धन दे दिया | उधर ताऊ के इस कारनामे
की आस-पास के गांवों में चर्चा होने लगी
कि " ताऊ कैसा गुणी व्यक्ति है जो काम
इतने बड़े बड़े तांत्रिक,ओझे व बाबाजी नहीं
कर सके वो ताऊ ने इतनी सरलता से कर
दिया | चारों और ताऊ के इस कारनामे
की चर्चा होने लगी |
.
उधर भूत बणिये के बेटे के शरीर से निकल
राजा के कुंवर के शरीर में घुस गया | राजा
ने भी कई तांत्रिक,ओझे,बाबाओं को बुलाया
पर कोई उस भूत को नहीं निकाल सका |
किसी ने राजा तक ताऊ की बात पहुंचा
दी कि -"ये काम तो ताऊ आसानी से
कर सकता है |"
.
राजा ने अपने आदमियों को ताऊ के पास
भेजा | अब ताऊ फंस गया एक तरफ भूत की
चेतावनी कि गर्दन तौड़ दूंगा और दूसरी
तरफ राजा का खौफ | ताऊ ने राजा के
लोगों
को समझाया कि वह इस बारे में कुछ नहीं
जानता, वो बणिया का बेटा तो ऐसे ही
तुक्के में ठीक हो गया |
.
राजा के आदमी बोले - " तो कोई बात
नहीं कुंवर के पास भी जाकर तुक्का मार दे
|"
और राजा के आदमी ताऊ को पकड़ राजमहल
ले गए | अब बेचारा ताऊ बुरा फंस गया भूत
के पास जाये तो गर्दन तौड़ दे और ना जाये
तो राजा गर्दन काट दे |
.
अब तो फंस गया ताऊ ताऊ ने अपना
दिमाग लगाया और बोला - " ठीक है पर
मेरे कुंवर के पास जाने से पहले महल खाली
कर दें कुंवर के अलावा महल में कोई नहीं रहे
|"
जब सब लोग महल से निकल गए तो ताऊ ने
महल में जाकर अपनी धोती के पायचे टांगे
अपनी कमीज व बनियान फाड़कर चीथड़े
चीथड़ कर लिए और अपनी जूतियाँ हाथ में
ले कुंवर की तरफ बेतहासा भागते हुए कहने
लगा - " अरे भूत ! भाग ,ताई आ गयी है |"
.
और कहते कहते ताऊ जोर से बाहर भागने
लगा | ताऊ के पीछे भूत भी कुंवर के शरीर
को छोड़कर ताई के डर से भागने लगा | भूत
के शरीर से निकलते ही कुंवर ठीक हो गया
और लोग फिर से ताऊ की जय जयकार करने
लगे l
.
दोस्तों इतनी मेहन से पोस्ट करते है पर
जब आप लाइक नही करते हो तो पोस्ट
करने में मज्जा नही आता। आपका एक लाइक
हमारा हौसला बढ़ाता है।
***************************
रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है.. 
लेकिन यदि एक अच्छे जूते  के अंदर एक भी कंकड़ हो तो
एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम भी चलना मुश्किल है ।। 
यानी - "बाहर की चुनोतियों से नहीं  हम अपनी अंदर की कमजोरियों  से हारते हैं "
****************************************
Can't stop laughing  .................
Sardar's  e-banking password was:

"ram-sita-laxman-hanuman-ravan-delhi-kejriwal"

Banta: Yaar! Itna lamba password?
Sardar: Kya karoon. Bank wale kehte hai ki password main 5 character aur 1 capital hona chahie....
Banta: wo sab thik hai, par Kejri uncle kyun ??
Sardar: Ek special character bhi zaroori hai.
*************************************

Friday, December 18, 2015

18-12-2015

बगुले की चोंच में हीरा,
ऊंट के मुहं में जीरा।

बंदरों के पास कार,
गधों के हाथ में सरकार।...

कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं,
और आप रजाई ओढ़ के सो रहे हैं।

राहुल गांधी आज जो भी हे
वो पुरखो की वजह से हे ओर अरविन्द केजरीवाल जो भी हे वो मुरखो की वजह से है।

शेर मारने निकले थे.. मरती नहीं बिल्ली।
खाँसी ठीक होती नहीं.. ठीक करेंगे दिल्ली..
**********************************
૧).૧-એકમ
૨).૧૦-દશક
૩).૧૦૦-સો
૪).૧૦૦૦-હજાર
૫).૧૦૦૦૦-દસ હજાર
૬).૧૦૦૦૦૦-લાખ
૭).૧૦૦૦૦૦૦-દસ લાખ
૮).૧૦૦૦૦૦૦૦-કરોડ
૯).૧૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ કરોડ
૧૦).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦-અબજ
૧૧).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ અબજ
૧૨).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-ખર્વ
૧૩).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-નિખર્વ
૧૪).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-મહાપદ્યા
૧૫).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-શંકુ
૧૬).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-જલદી
૧૭).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-અંત
૧૮).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-મધ્ય
૧૯).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-પરાર્ધ
૨૦).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-શંખ
૨૧).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ શંખ
૨૨).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-રતન
૨૩).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ રતન
૨૪).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-ખંડ
૨૫).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ ખંડ
૨૬).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-સુઘર
૨૭).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ સુઘર
૨૮).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-મન
૨૯).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ મન
૩૦).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-વજી
૩૧).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ વજી
૩૨).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-રોક
૩૩).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ રોક
૩૪).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-અસંખ્ય
૩૫).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ અસંખ્ય
૩૬).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-નીલ
૩૭).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ નીલ
૩૮).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-પારમ
૩૯).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ પારમ
૪૦).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દેગા
૪૧).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ દેગા
૪૨).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-ખીર
૪૩).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ ખીર
૪૪).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-પરબ
૪૫).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ પરબ
૪૬).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-બલમ
૪૭).૧૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦૦-દસ બલમ
*************************************************
ભારતના પ્રમુખ શહેરોના ભૌગોલિક ઉપનામ



 ભૌગોલિક ઉપનામ   -  શહેર

૧.     રાજસ્થાનનું ગૌરવ – ચિત્તોડગઢ

૨.      ઈશ્વરનું નિવાસ સ્થાન – પ્રયાગ

૩.      પાંચ નદીઓની ભૂમિ – પંજાબ

૪.      સાત ટાપુઓનું નગર – મુંબઈ

૫.      બુનકરોનું શહેર – પાનીપત

૬.      અંતરીક્ષનું શહેર – બેંગ્લોર

૭.      ડાયમંડ હાર્બર – કોલકત્તા

૮.      ઇલેક્ટ્રોનિક નગર – બેગ્લોર

૯.      ત્યોહારનું શહેર – મદુરાઈ

૧૦.    સુવર્ણ મંદિરોનું શહેર – અમૃતસર

૧૧.    મહેલોનું શહેર – કોલકત્તા

૧૨.    નવાબોનું શહેર – લખનૌ

૧૩.    સ્ટીલ નગરી – જમશેદપુર

૧૪.    પર્વતોની રાની – મસુરી

૧૫.    રૈલિયોનું નગર – નવી દિલ્લી

૧૬.    ભારતનું પ્રવેશ દ્વાર – મુંબઈ

૧૭.    પૂર્વનું વેનિસ – કોચ્ચિ

૧૮.    ભારતનું પીટ્સબર્ગ – જમશેદપુર

૧૯.    ભારતનું મૈનચેસ્ટર – અમદાવાદ

૨૦.    મસાલોનો બગીચો – કેરળ

૨૧.    ગુલાબી નગર – જયપુર

૨૨.    ક્વીન ઓફ ડેક્કન – પુણે

૨૩.    ભારતનું હોલીવુડ – મુંબઈ

૨૪.    ઝીલોનું નગર – શ્રીનગર

૨૫.    ફળના ઝાડોનું સ્વર્ગ – સિક્કિમ

૨૬.    પહાડોની રાણી – નેતરહાટ

૨૭.    ભારતનું ડેટ્રોઈટ – પીથમપુર

૨૮.    પૂર્વનું પેરીસ – જયપુર

૨૯.    મીઠાનું સીટી – ગુજરાત

૩૦.    સોયાનો પ્રદેશ – મધ્યપ્રદેશ

૩૧.    દક્ષિણ ભારતની ગંગા – કાવેરી

૩૨.    બ્લુ માઉન્ટેન – નીલગીરી પહાડીયા

૩૩.    રાજસ્થાન નું હ્રદય – અજમેર

૩૪.    સૂરમાં નગરી – બરેલી

૩૫.    ખુંશ્બુઓનું શહેર – કન્નૌજ

૩૬.    કાશીની બહેન – ગાજીપુર

૩૭.    રાજસ્થાનનું શિમલા – માઉન્ટ આબુ

૩૮.    કર્ણાટકનું રત્ન – મૈસુર

૩૯.    અરબ સાગરની રાની – કોચ્ચી

૪૦.    ભારતનું સ્વિટ્ઝર્લૅન્ડ – કશ્મીર

૪૧.    મંદિરો અને ઘાટોનું નગર – વારાણસી

૪૨.    ભારતનું પેરીસ – જયપુર

૪૩.    વરસાદનું ઘર – મેઘાલય

૪૪.    બગીચોનું શહેર – કપૂરથલા

૪૫.    પૃથ્વીનું સ્વર્ગ – શ્રીનગર

૪૬.    પહાડોની નગરી – ડુંગરપુર

૪૭.    ગોલ્ડન સીટી – અમૃતસર.....
 "શ્રાધ્ધ"નો કાગડો બોલે છે...
***********************************
જીવતાંમાબાપને સ્નેહથી સાંભળશો
   ગુમાવ્યા પછી
      "ગીતા" સાંભળવાનો
                        શું અર્થ?
સાથે બેસી જમવાની એમની ઈચ્છા
              પ્રેમથી પુરી કરજો
પછી ગામ આખાને લાડવા જમાડવાનો
                           શું અર્થ?
વ્હાલની વર્ષા કરનારને વ્હાલથી
           ભીંજવી દેજો.
ચીર વિદાય પછી આંસુ સારવાથી
                             શું અર્થ?
ઘરમાં બેઠેલા માબાપ રૂપી ભગવાનને
             ઓળખી લેજો
   પછી અડસઠ તીર્થ ફરવાનો
                           શું અર્થ?
સમય કાઢી વૃધ્ધ વડલાં પાસે બેસી જાશો
પછી બેસણાંમાં ફોટા સામે
      બેસવા બેસાડવાનો
                              શો અર્થ?
લાડકોડ પુરનાર માબાપને સદાય
           હૈયામાં રાખજો
પછી દિવાન ખંડમાં તસવીર રાખવાનો
                         શું અર્થ ?
હયાતીમાં જ હૈયું એમનું ઠારી સેવાનું
             સુખ આપજો
પછી ગંગાજળમાં અસ્તી પધરાવવાનો
                           શું અર્થ?
માવતર એજ મંદિર એ જ સનાતન સત્ય રાખજો
પછી રામ નામ સત્ય બોલવાનો
                                શું અર્થ?
માબાપને ભૂલશો નહીં
**********************************
  

Wednesday, December 16, 2015

16-12-2015

ठण्ड स्पेशल :

पति रोज की तरह मॉर्निंग वाक पर गया तो देखा बाहर ठण्ड बहुत हो रही है..... वो वापस लोट आया और रजाई में घुस कर बीबी से चिपक कर बोला

"बाहर बहुत ठण्ड हो रही है".   
      
बीबी :(नींद में ) "और वो पागल वाक पर गया है "
**********************************
Shocking Introduction at a party...
.
.
One man to another ..
Meet my wife tanya ..

2nd one : ya, I know her.

1st one : how..?

2nd one : we were caught many a times sleeping together.

1st one : Wat??? Angrily.. What the hell u r talking..??

2nd one : during lectures in science & history classes.
We were classmates.
***********************************
Sexy secretary comes angrily out of Boss's cabin..  ♨

Staff askd:
wht hapend?

Secretary: He asked me r u free tonight?

I said yes ! 

Rascal gave me 60 pages to type!!!
*******************************
 very touching

जब  बचपन  था,  तो  जवानी  एक  ड्रीम  था...
जब  जवान  हुए,  तो  बचपन  एक  ज़माना  था... !!

जब  घर  में  रहते  थे,  आज़ादी  अच्छी  लगती  थी...

आज  आज़ादी  है,  फिर  भी  घर  जाने  की   जल्दी  रहती  है... !!

कभी  होटल  में  जाना  पिज़्ज़ा,  बर्गर  खाना  पसंद  था...

 आज  घर  पर  आना  और  माँ  के  हाथ  का  खाना  पसंद  है... !!!

स्कूल  में  जिनके  साथ  ज़गड़ते  थे,  आज  उनको  ही  इंटरनेट  पे  तलाशते  है... !!

ख़ुशी  किसमे  होतीं है,  ये  पता  अब  चला  है...
बचपन  क्या  था,  इसका  एहसास  अब  हुआ  है...

काश  बदल  सकते  हम  ज़िंदगी  के  कुछ  साल..

.काश  जी  सकते  हम,  ज़िंदगी  फिर  एक  बार...!!

 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤
जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..

जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |

सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |

On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


  सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?


ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..
..............
Ek baat bolu inkaar mat karna ye msg jitne marzi logo ko send karo jo is msg ko padega usko uska bachpan zarur yaad ayega. Kya pata woh aapki wajah se apne bachpan me chala jaye chaahe kuchh der k liye hi sahi. Or ye aapki taraf se usko sabse achchha gift hogaa.  So do it.....
******************************************
“At the peak of my career, I was once travelling by plane. The passenger next to me was elderly. Dressed in a simple shirt and pant, he appeared middle class but  well educated. Other passengers kept glancing at me. But this gentleman appeared unconcerned. He read his newspaper, looked out of the window, and when tea came, he sipped it quietly. Trying to strike a conversation, I smiled. The man courteously smiled back and said hello. We got talking and I brought the subject to cinema and asked, “Do you watch films?” The man replied, “Oh, very few. I did see one many years ago.” I mentioned that I worked in films myself. The man said, “Oh, that’s nice. What do you do?” I replied, “I am an actor.” The man nodded, “Oh, wonderful.” That was it. When we landed, I held out my hand and said, “It was good to travel with you. By the way, my name is Dilip Kumar.” The man shook my hand and smiled, “Thank you. I am J. R. D. Tata.” I learned, no matter how big you are, there is always someone bigger. Be humble. It costs nothing.”
– Dilip Kumar
***************************