Friday, April 10, 2015

10-04-2015


ज्ञान की 3 बातें हमेशा याद रखना:

ज्ञान न• 1:

अगर कोई हमें अच्छा लगता है
तो अच्छा वो नहीं हम है....

और अगर कोई हमें बुरा लगता है तो बुरा वही है क्युकि हम तो अच्छे हैं ना....


ज्ञान न• 2:

ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो
तो ऐसे माँगो जैसे तुम्हारे बाप की थी...

और नहीं मिली तो कौनसी
तुम्हारे बाप की थी...

ज्ञान न• 3 :

अगर कोई आपको देखकर दरवाज़ा बन्द कर देता है तो याद रखो...

कुण्ड़ी दोनो तरफ़ से होती है आप भी  बाहर से बन्द करके भाग जाओ....



**************************************************



कौन पूरी तरह काबिल है
..कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक शक्श कही न कही,
किसी जगह थोड़ा सा अधूरा है.


रहने दे मुझे इन अंधेरों में ग़ालिब…
कमबख्त रौशनी में अपनों के असली चहरे सामने आ जाते हैं…!!


 मुफ्त में नहीं आता, यह
शायरी का हुनर....
इसके बदले ज़िन्दगी हमसे,
हमारी खुशियों का सौदा करती है....


 मौत सबको आती है ..
जीना सबको नहीं आता ..


 इतनी धूल 💭 और सीमेंट ◽ है
शहरों 🏤 की हवाओं में
आजकल...

कब दिल ❤ पत्थर ▫ का
हो जाता है पता
ही नहीं चलता…!!"🌹


 हमेशा के लिए रखलो ना अपने पास मुझे,
कोई पूछे तो बता देना, दिल का किरायेदार है!
*************************************



नंगे पाव चलते इन्सान को लगता है कि "चप्पल होती तो कितना अच्छा होता" !
      बाद में,
"साइकिल होती तो कितना अच्छा होता"!
       उसके बाद,
"मोपेड होता तो थकान नही लगती" !
   बाद मेँ सोचता है:
"मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ रास्ता कट जाता" !
    फिर ऐसा लगता है,
"कार होती तो धूप नही लगती"
    फिर लगता है कि,
"हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट नही होता" !
  जब हवाई जहाज मेँ बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान देखता है तो सोचता है कि "नंगे पांव घास में चलता तो दिल को कितनी तसल्ली मिलती" !
"जरुरत के मुताबिक जिंदगी जीओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं !
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है; पर ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती हैं !

************************************************


पेप्सी बोली सुन कोका कोला !
भारत का इन्सान है बहुत भोला।
विदेश से मैं आयी हूँ, साथ में मौत को लायी हूँ ।
लहर नहीं ज़हर हूँ मैं, गुर्दों पर गिरता कहर हूँ मैं ।
मेरी पी.एच. दो पॉइन्ट सात, मुझ में गिरकर गल जायें दाँत ।
जिंक आर्सेनीक लेड हूँ मैं, काटे आतों को, वो ब्लेड हूँ मैं ।
हाँ दूध मुझसे सस्ता है, फिर पीकर मुझको क्यों मरना है ।
540 करोड़ कमाती हूँ, विदेश में ले जाती हूँ ।
मैं पहुँची हूँ आज वहाँ पर, पीने को नहीं पानी जहाँ पर ।
छोड़ो नकल अब अकल से जीयो, और जो कुछ पीना संभल के ही पीयो ।
बच्चों को यह कविता सुनाओ, स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ ।

**********************************************

funny joke! -
A man in USA sees a dog attacking a girl! ..
He kicks the dog, it dies! .
Newspapers report
"LOCAL HERO SAVES LADY FROM DOG" . .
Man says i'm not American .
Report changed "Foreign Hero Saves girl from Dog" . .
Man says: . Actually I'm Pakistani . .
Breaking News: . "Terrorist killed Innocent Dog which was playing with a Girl..

**********************************************

राज" तो हमारा हर जगह पे है...!! पसंद करने वालों के "दिल" में, और नापसंद करने वालों के "दिमाग " में...!!! 

*********************************


वाह रे मानव तेरा स्वभाव.... ।।
लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ... पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो. जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है.

***********************************************
सुन्दर कविता जिसके अर्थ काफी गहरे हैं........

मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है .. !!

जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब कुदरत की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है....!!!


*************************************************