बिसर गया है सब कुछ, मेरी लाईफ में !
कुछ यादें बची हैं, इस दिल के पेन ड्राईव में !!
:
जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया !
सारा मोहल्ला खुशियों से रंगीन किया !!
:
स्कूल में मेरी, होती अक्सर पिटायी थी !
मैं 2G था, और मैडम वाईफाई थी !!
:
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!
:
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!
:
कितना भी मारो, भेजे को सिगनल मिलता नहीं !
बिन सिगनल, जिंदगी का नेटवर्क चलता नहीं !!
:
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ !
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!
:
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा चूस बैठा !!
:
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
:
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !!
:
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!
:
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!
:
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!
:
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'मीत' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!
:
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !!
:
जब दिल चाहे, तसवीर नयी बनाता हूँ !
आदमी को उसका, असली चेहरा दिखलाता हूँ !!
:
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!
:
ख्वाहिश है, मेरे गीत जहाँ में लाउड हों !
इस 'ज़िंदगी' का क्या है, जाने कब लॉग आउट हो !
***************************************
What is a Corporate Life? 1. I learnt to operate 3 critical machines * Scanner * Printer * Xerox Machine 2. I learnt to use 3 High End Software: * Microsoft Word * Microsoft Excel * Microsoft PowerPoint 3. I learnt to use 3 great short cuts:- * Ctrl+C * Ctrl+V * Ctrl+S 4. I learnt to say three very important words for professional life:- * Yes sir * Ok sir. * I'll Just Do That sir 5. When I really wanted to quit, I learnt to: - * Wake Up early * Sleep late * Continue to Work 6. I learnt to: - * Face Monday * Fight For next 5 Days * Wait For Sunday 7. I learnt to give reasons to family, friends and relatives for not making * Phone Calls * Messages * Mails 8. I learnt to celebrate these things far away from loved ones:- * Birthday * New Year * Festivals 9. At the end, People say:- * You Learnt... * You Earned... * You Enjoyed... 10. But when I compare me with my self... * I just Sustained... * I just Tolerated... * I just Survived... for bucks 11. I have survived:- * For convenience of my Family... * To avoid blame of Society... * To get tag of Employment... 12. When I already knew that I have got the wrong train. * I learnt to Rejoice... * To be Happy... * To Smile.. In corporate companies life exists only in dreams . . . . .
*********************************************************************
Nice prayer
सुकून उतना ही देना
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो कि
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना कि
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों कि
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना कि
औरों पर बोझ न बन जाएँ .
*****************************
कितना सत्य है ना.....
भक्ति जब भोजन में प्रवेश करती है,
भोजन 'प्रसाद' बन जाता है।
भक्ति जब भूख में प्रवेश करती है,
भूख 'व्रत' बन जाती है।
भक्ति जब पानी में प्रवेश करती है,
पानी 'चरणामृत' बन जाता है।
भक्ति जब सफर में प्रवेश करती है,
सफर 'तीर्थयात्रा' बन जाता है।
भक्ति जब संगीत में प्रवेश करती है,
संगीत 'कीर्तन' बन जाता है।
भक्ति जब घर में प्रवेश करती है,
घर 'मन्दिर' बन जाता है।
भक्ति जब कार्य में प्रवेश करती है,
कार्य 'कर्म' बन जाता है।
भक्ति जब क्रिया में प्रवेश करती है,
क्रिया 'सेवा' बन जाती है।
और...
भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है,
व्यक्ति 'मानव' बन जाता है।
*****************************************
आवश्यक सूचना :- वाहन चालन और सौन्दर्य दर्शन एक साथ न करें ..... नहीं तो देवदर्शन हो सकते हैं। जनहित में जारी ।