Thursday, November 26, 2015

26-11-2015

एक सेब मेरे हाथ मैं देकर गुरूजी ने मुझसे पूछा इसमें कितने बीज हें बता सकते हो ?
सेब काटकर मैंने गिनकर कहा तीन बीज हैं गुरूजी ।
गुरूजी ने एक बीज अपने हाथ में लिया और फिर पूछा
इस बीज में कितने सेब हैं यह भी सोचकर बताओ ?
मैं सोचने लगा एक बीज से एक पेड़ , एक पेड़ से अनेक सेव अनेक सेबो में फिर तीन तीन बीज हर बीज से फिर एक एक पेड़ और यह अनवरत क्रम!
गुरूजी मुस्कुराते हुए बोले : बस इसी तरह परमात्मा की कृपा हमें प्राप्त होती रहती है , बस उसकी भक्ति का एक बीज अपने मन में लगा लेने की ज़रूरत है।

 *गुरू एक तेज हे जिनके आते ही
     सारे सन्शय के अंधकार खतम हो
     जाते हे।*गुरू वो मृदंग हे जिसके बजते ही
     अनाहद नाद सुनने शुरू हो जाते
     हे
*गुरू वो ज्ञान हे जिसके मिलते ही
     पांचो शरीर एक हो जाते हे।
*गुरू वो दीक्षा हे जो सही मायने मे
     मिलती हे तो पार हो जाते हे।
*गुरू वो नदी हे जो निरंतर हमारे
     प्राण से बहती हे।
*गुरू वो सत चित आनंद हे जो हमे
     हमारी पहचान देता हे।
*गुरू वो बासुरी हे जिसके बजते ही
     अंग अंग थीरक ने लगता हे।
*गुरू वो अमृत हे जिसे पीके कोई
     कभी प्यासा नही।
*गुरू वो मृदन्ग हे जिसे बजाते ही
     सोहम नाद की झलक मिलती हे।
*गुरू वो कृपा हि हे जो सिर्फ कुछ
     सद शिष्यो को विशेष रूप मे
     मिलती हे और कुछ पाकर भी
     समझ नही पाते।
*गुरू वो खजाना हे जो अनमोल हे।
*गुरू वो समाधि हे जो चिरकाल
     तक रहती हे।
*गुरू वो प्रसाद हे जिसके भाग्य मे
     हो उसे कभी कुछ मांगने की
     ज़रूरत नही।
*************************
Everyone seems to be in such a hurry to scream 'racism' these days....  
In London, a customer asked, "Do you have "Sarso Da Tel ?"

The shopkeeper says "Are you a "Sardar ? "

The guy (clearly offended) says, "Yes I am..! But let me ask you something...

If I had asked for Olive Oil,
would you ask me if I was
Italian ?

Or if I had asked for Bratwurst, would you ask me if I was German ?

Or if I asked for a kosher hotdog, would you ask me if I was Jewish ?

If i had asked for halal meat, would you ask me if I was Muslim ?

Or if I had asked for a Taco,
would you ask if I was Mexican ?

The shopkeeper says, -  "No, I  probably wouldn't...!"

The guy says, "Well then, because I asked for Sarso Da Tel, why did you ask if I am a Sardar ?"

The (calm) shopkeeper replied,  "Because, this is a wine shop. !!!"




 Absolute Classic  !!!
*******************
"कुछ प्रश्न जो आपके
दिमाग में भी होंगे"

1. यदि पाकिस्तान और भारत
का बँटवारा धर्म के आधार
पर हुआ जिसमे पाकिस्तान
मुस्लिम राष्ट्र बना तो भारत
हिन्दू राष्ट्र क्यूँ घोषित नहीं
किया गया? जबकि दुनिया मे
एक भी हिन्दू राष्ट्र नहीं है !

2. तथाकथित राष्ट्र का पिता
मोहनदास गांधी ने ऐसा
क्यूँ कहा पाकिस्तान से
हिन्दू सिखो की लाशे आए
तो आए लेकिन यहाँ एक
भी मुस्लिम का खून नहीं
बहना चाहिए ?

3. मोहनदास करमचंद
गांधी चाहते तो भगत सिंह
जी को बचा सकते थे पर क्यूँ
नहीं बचाया ?

4. भारत मे मुस्लिम के लिए
अलग अलग धाराए क्यूँ है ?

5. ऐसा क्यूँ है की भारत से
अलग होकर जीतने भी देश
बने है सब इस्लामिक देश
ही बने । क्यूँ ?

6. केरल मे कोई रिक्शा वाला
वाहन चालक हिन्दू श्री कृष्ण
जय हनुमान क्यूँ नहीं लिख
सकता ?

7. भारत मे मुस्लिम 18%
के आस पास है फिर भी
अल्पसंख्यक कैसे है ?
जबकि नियम कहता है की
10% के अंदर की संख्या
ही अल्पसंख्यक है

8.कश्मीर से हिन्दुओ को क्यूँ
खदेड़ दिया जबकि कश्मीर
हिन्दुओ का राज्य था ?

9. ऐसा क्यूँ है की मुस्लिम
जहा 30-40% हो जाते है
तब अपने लिए अलग
इस्लामिक राष्ट्र बनाने की
मांग उठाते है विरोध करते है
अन्य समुदाय के गले
रेतते है क्यूँ ?

10. हिन्दुत्व को सांप्रदायिक
क्यूँ ठहराया जाता है
जबकि इस्लामिक
आतंकवाद को धर्म
से नहीं जोड़ने की
अपील की जाती है ?

11. हमारा देश ही दुनिया मे
एक मात्र देश है जो मुस्लिम
को हज सब्सिडी देता है
60 वर्षो मे सरकार ने
इसके लिए 10000
करोड़ रुपये खर्च कर
डाले क्यूँ ?

12. भारत मे मुस्लिमो के
मदरसो के अनुदान हिन्दू
मंदिरो से क्यूँ ?

13. कश्मीर मे गीता उपदेश
देने पर संवेधानिक
अडचने क्यूँ है ?

14. जामा मस्जिद के इमाम
सैयद बुखारी ने एक बार
कहा था की वह ओसामा
बिन लादेन का समर्थन
करता है और आईएसआई
का अजेंट है फिर भी भारत
सरकार उसे गिरफ्तार
क्यूँ नहीं करती ?

15. पाकिस्तान मे 1947
मे 22.45% हिन्दू थे आज
मात्र 1.12% शेष है सब
कहा गए ?

16. मुगलों द्वारा ध्वस्त किया
गया मंदिर सोमनाथ के
जीर्णोद्धार की बात आई
तो गांधी ने ऐसा क्यूँ कहा
की यह सरकारी पैसे का
दुरपयोग है जबकि जामा
मस्जिद के पुनर्निर्माण के
लिए सरकार पर दबाव
डाला, अनशन पर बैठे

17. भारत मे 1947 मे
7.88% मुस्लिम थे
आज 18.80% है इतनी
आबादी कैसे बढ़ी ?

18. भारत मे मीडिया
हिन्दुओ के, संघ के
खिलाफ क्यूँ बोलती है ?

19. अकबर के हरम मे
4878 हिन्दू औरते थी,
जोधा अकबर फिल्म मे
और स्कूली इतिहास मे
इसे क्यूँ नहीं छापा गया

20. बाबर ने लाखो हिन्दुओ
की हत्या की फिर भी हम
उसकी मस्जिद क्यूँ
देखना चाहते है ?

21. भारत मे 80% हिन्दू है
फिर भी श्री राम मंदिर
क्यूँ नहीं बन सकता ?

22. कांग्रेस के शासन मे
645 दंगे हुए है जिसमे
32,427 लोग मारे गए है
मीडिया को वो दिखाई नहीं
देता है जबकि गुजरात मे
प्रतिकृया मे हुए दंगो मे
2000 लोग मारे गए उस
पर मीडिया हो इतना
हल्ला करती है क्यूँ ?

23. 67 कारसेवकों को
गोधरा मे जिंदा जलाया
मीडिया उनकी बाते क्यूँ
नहीं करती ?

24. जवाहर लाल नेहरू के
दादा एक मुस्लिम
(गयासुद्दीन गाजी) थे,
हमें इतिहास मे गलत
क्यूँ बताया गया ?

इसको इतना फैला दो कि हर हिन्दू सोचने को मजबूर हो जाय कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या दे कर जायेंगे .. और हिंदू देश के हर नागरिक का क्या दायित्व है...
जय हिन्दू

जय श्री राम ।
हर हर महादेव ।

प्लीज थिंक (please think )
निवेदन है कृपया इसे सभी को अवश्य भेजें व सभी ग्रुप्स में शेयर करें।
 ।।धन्यवाद।।
*********************
श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर से गायब है।

जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी का कप हाथ में ले कर, कुछ सोचते हुए, दीवार को घूर रहे हैं।

पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से आँसू पोंछते देखती रही।

फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”

पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”

पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।

पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव विभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद है..।”

कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' ।                            
पत्नी- हाँ हाँ.. याद है..।”

“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर बन्दूक रख कर कहा था,
“या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।”

पत्नी- “हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”

अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला..



…आज मैं छूट गया होता...!!”
*****************************
"બે જણ એકબીજાને ગમે તે લાગણી
બે જણને એકબીજા વગર ના ગમે તે  પ્રેમ"
***********************
If you rearrange the letters
"NARENDRA MODI" ...
you get

"RARE DIAMOND"

Is this just a coincidence...!!!

This has got to be one of the cleverest msgs I've received in a while,

Someone out there either has too much spare time or is deadly at Scrabble. (Wait till you see the last one!)

1. DILIP VENGSARKAR
When you rearrange the letters:
A SPARKLING DRIVE

2. PRINCESS DIANA
When you rearrange the letters:
END IS A CAR SPIN

3. MONICA LEWINSKY
When you rearrange the letters:
NICE SILKY WOMAN

4. DORMITORY
When you rearrange the letters:
DIRTY ROOM

5. ASTRONOMER
When you rearrange the letters:
MOON STARER

6. DESPERATION
When you rearrange the letters:
A ROPE ENDS IT

7. THE EYES
When you rearrange
THEY SEE

8. A DECIMAL POINT
When you rearrange the letters:
I M A DOT IN PLACE

AND FOR THE GRAND FINALE

MOTHER-IN-LAW
When you rearrange the letters:
WOMAN HITLER...
Forward it quickly..
This is new in the market..
Before anybody msgs it....
*******************************