Monday, November 23, 2015

23-11-2015

All problems in this world are only due to two words "early" and "late"

We dream too early,
       And act too late.

We trust too early,
      And forgive too late.

We get angry too early,
     And apologize too late.

We give up too early,
      And restart too late.

We cry too early,
       And smile too late.

Change "early", OR
        It will be too "late"..!!!
****************************
भारत के बारे में 12 ऐसे तथ्य जो मजाकिया होने के साथ सच भी है।

1. भारत एक ऐसा देश है जो कई स्थानीय भाषाओ द्वारा विभाजित है और एक विदेशी भाषा द्वारा एकजुट।

2. भारत मे लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर
भले ही ना रुके लेकिन अगर एक काली बिल्ली रास्ता काट जाए हो हजारो लोग लाइन में खड़े हो जाते है। अब तो लगता है ट्रैफिक पुलिस में भी
काली बिल्लियों की भर्ती करनी पड़ेगी।

3. चीन अपनी सरकार की वजह से तरक्की कर रहा है
और भारत में तरक्की ना होने का सबसे बड़ा कारण उसकी अपनी सरकारें ही रही हैं।

4. भारत का मतदाता वोट देने से पहले उम्मीदवार की जात देखता है ना की उसकी योग्यता। अब इन लोगों को कौन समझाये की भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहे हो ना की अपने लिए जीजा।

5. भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे
है, क्रिकेटर्स राजनीति खेल रहे है, राजनेता पोर्न देख रहे है और पोर्न स्टार्स एक्टर बन रहे है।

6. भारत में आप जुगाड़ से करीब-करीब सब कुछ पा
सकते है।

7. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ नोबेल शांति पुरस्कार मिलने से पहले लगभग कोई भारतीय नहीं जानता था की कैलाश सत्यार्थी कौन है। लेकिन अगर एक रशियन टेनिस खिलाडी हमारे देश के एक क्रिकेटर को नही जानती तो ये हमारे लिए अपमान
की बात है।

8. भारत गरीब लोगो का एक अमीर देश है। भारत की जनता ने दो फिल्मों बाहुबली और बजरंगी भाईजान पर 700 करोड़ खर्च कर दिए।

9. भारत में किसी अनजान से बात करना खतरनाक
है, लेकिन किसी अनजान से शादी करना बिलकुल ठीक।

10. हम भारतीय अपनी बेटी की पढ़ाई से ज्यादा खर्च बेटी की शादी पे कर देते है।

11. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ एक पुलिसवाले को
देखकर लोग सुरक्षित महसूस करने की वजाए घबरा जाते है।

12. हम भारतीय हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कम,
चालान के डर से ज्यादा पहनते है।
**********************************
ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!
────────────────────────
सच नं. 2 -:
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!
────────────────────────
सच नं. 3 -:
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!
────────────────────────
सच नं. 4 -:
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही…!!!
────────────────────────
सच न. 5 -:
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!
**************************************
 गीता में लिखा है की ........

अगर कोई इन्सान
बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है

अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है

अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नही , तो वो
अंदर से बहुत कमजोर है

अगर कोई जरा जरा सी
बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है

अगर कोई हर बात पर
नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला
और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है

लोगों को समझने की कोशिश कीजिये ,जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती , लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए कितने खास है!!!
*****************************************

1. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,, तरीके बदलो....., ईरादे नही..

2. जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें..., मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!

3. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...

सत्य वचन....

4. रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,, प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा . . पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,, शायद कोई
जिन्दगी बच जाये

5. जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी, नही हार सकता..!

6. बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी धोखा खाने से आती है.....!

7. एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,,, आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!

8. खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!

9. रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!

10. बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!

11. दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l

पहले मैं होशियार थl, इसलिए दुनिया बदलने चला था,,, आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।
******************************
Amazing credentials of Bihar ministers in Lalu Raaj :

🚨बिहार मंत्रिमंडल-मंत्री,विभाग और उनकी शैक्षणिक योग्यता🚨
1.नीतीश कुमार - मुख्य मंत्री - गृह,सामान्य प्रशासन व सूचना-जनसंपर्क (बैचलर इन इंजीनियरिंग)
2.तेजस्वी यादव - उप मुख्य मंत्री - पथ निर्माण,भवन निर्माण व पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण(नौंवी फेल)
3.तेज प्रताप यादव - स्वास्थ्य,लघु सिंचाई,पर्यावरण(बारहवी फेल)
4.अब्दुल बारी सिद्दीकी - वित्त (बारहवी)
5.विजेन्द्र प्रसाद यादव - ऊर्जा(दसवीं)
6.ललन सिहं - जल संसाधन (आठवीं)
7.मंजू वर्मा -समाज कल्याण (बारहवी)
8.मदन मोहन झा - राजस्व व भूमि सुधार (सातवीं)
9.मदन सहनी - खाद्य आपूर्ति (दसवीं)
10.अशोक चौधरी -शिक्षा व आईटी (दसवीं)
11.विजय प्रकाश - श्रम संसाधन (पांचवीं)
12.राम विचार राय - कृषि (स्नातक)
13.कपिलदेव कामत -पंचायती राज (तीसरी)
14. संतोष निराला - एससी-एसटी कल्याण (बारहवीं)
15.अब्दुल जलील मस्तान - उत्पाद व निबंधन (आठवीं)
16.अब्दुल गफूर - अल्पसंख्यक कल्याण (दसवीं)
17.चंद्रिका राय - परिवहन (स्नातकोत्तर)
18.महेश्वर हजारी - नगर विकास (बारहवीं)
19.चंद्रशेखर - आपदा प्रबंधन (चौथी)
20.जय कुमार सिंह - इंडस्ट्री व साइंस टेक्नोलॉजी (दसवीं)
21.अनीता देवी - पर्यटन (बारहवी अध्ययनरत)
22.अवधेश सिंह - पश्ाुपालन (पांचवीं)
23.मुनेश्वर चौधरी - खान व भूतत्व (बारहवीं)
24.कृष्णनंदन वर्मा - पीएचईडी व कानून (ग्यारहवीं)
25.खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद - गन्ना उद्योग (पांचवीं)
26.शैलेश कुमार - ग्रामीण कार्य अभियंत्रण (दूसरी)
27.आलोक मेहता - सहकारिता (स्नातक अध्ययनरत)
28.श्रवण कुमार - ग्रामीण विकास (बारहवीं)
29.शिवचंद्र राम -कला संस्कृति (इलिट्रेट)
****************************
दीन कहे धनवान सुखी,
धनवान कहे सुख राजा को भारी।
राजा कहे महाराजा सुखी,
महाराजा कहे सुख इन्द्र को भारी।
इन्द्र कहे सुख ब्रह्मा को,
ब्रह्मा कहे सुख विष्णु को भारी।
तुलसी दास कहे विचारी,
बिनु हरि भजन सब जीव दुखारी।...
***********************
  दिशाबोध का लाभ  🌅🌅

🌅जो पूरब में सिर कर सोता, बुद्धि बढ़ाता ज्ञानी होता |
🌅जो दक्षिण में सिर कर सोता, तन का बल दीघार्यु संजोता |
🌅मस्तक पशि्चम कर जो सोता, चिन्ताओं में पड़ कर सोता |
🌅जो उत्तर में सिर कर सोता, लाभ और जीवन को खोता |
🌅पूर्व मुखी जो खाना खाता, वह लम्बा जीवन पाता |
🌅जो दक्षिण मुख होकर खाता, भारी नाम बड़ाई पाता |
🌅शौच और लघु शंका जाओ, उत्तर-दक्षिण मुख को आओ |
🌅पूर्व मुखी हो सदा नहाओ, मंजन पशि्चम मुख कर आओ |
🌅पूवोर्त्तर मुख जाप सम्हारो, श्वेत वस्त्र उत्तर मुख धारो |
🌅पढ़ने उत्तर मुख हो जाओ, भोजन दक्षिण मुख न पकाओ |

भारत बचाओ आन्दोलन से श्रीवास्तव
हम बदले देश बदले
******************
बहुत सुन्दर शब्द जो एक मंदिर के दरवाज़े पर लिखे थे :
"सेवा करनी है तो, घड़ी मत देखो !
प्रसाद लेना है तो, स्वाद मत देखो !
सत्संग सुनाना है तो, जगह मत देखो !
बिनती करनी है तो, स्वार्थ मत देखो !
समर्पण करना है तो, खर्चा मत देखो !
रहमत देखनी है तो, जरूरत मत देखो !!

"जीत" किसके लिए,
'हार' किसके लिए,
'ज़िंदगी भर' ये 'तकरार' किसके लिए..
जो भी 'आया' है वो 'जायेगा' एक दिन यहाँ से , फिर ये इंसान को इतना "अहंकार" किसके लिए
********************************