Sunday, November 1, 2015

01-11-2015

फोरा इ मीडिया द्वारा WhatsApp सत्कार  योजना --

व्हाट्स एप इस्तेमाल करने वाले

इस group के सभी सदस्यों का सम्मान करना है। कृपया नाम बतायें ।

स्वयं का या किसी अन्य के नाम का सुझाव दे सकते हैं...


1  गुप के बनने के बाद से ही सदस्य है, किन्तु एक भी कमेंट न हो .....

गलत मेसेज जान कर भी चुप रहे हो


मनमोहन सिंह पुरस्कार


2  केवल दुसरों के मेसेज को पुचकारते हैं और जोर-जोर से हँसते हैं...


नवज्योत सिद्धू पुरस्कार


3  बिना पढ़े मेसेज फारवर्ड करते है...

मेसेज में कांटेक्ट सोर्स होते हुए भी खुद का खर्च कर जाँच नहीं करते फोकट सिर्फ फॉरवर्ड कर के ज्ञानी और समाज सेवी बन्ने की चेस्टा करते हो


दिग्विजय सिंह पुरस्कार


4  सिर्फ मीन-मेख निकलते हैं भले कुछ नहीं आता हो... या पोस्ट पर ध्यान नही देते और पोस्ट करने वाले को निजी टारगेट कर ही खुद को हीरो बताते हो


केजरीवाल पुरस्कार


5  कैसे भी मेसेज फारवर्ड करते हैं....दुसरो के मेसेज पढ़ते नहीं


राखी सावंत पुरस्कार


6  कभी-कभी भूले भटके मेसेज डालते है...


आमीर खान पुरस्कार


7 बगैर सोचे समझे बेमतलब मेसेज डालते हैं....

.(पप्पू) राहुल गाँधी पुरस्कार.....


8 आगे फॉरवर्ड करो और इंस्टेंट लाभ पाओ  आगे फॉरवर्ड करो और चमत्कार देखो वाले मेसेज करने वाले डरपोक और लालचियों को ........


निर्मल बाबा पुरुस्कार


9 बेबाक निस्वार्थ पोस्ट करके आपको सही जानकारियां उपलब्ध करवाते हो और जिनकी पोस्ट कड़वी भले हो पर फायदे की हो


चन्द्रवदन शेठ पुरुस्कार

***********************************

तुझे याद कर लूँ तो मिल जाती है हर दर्द से राहत ...

लोग यूँ ही हल्ला मचाते है कि दवाइयाँ महँगी हैं ....

*************************

 हर धड़कन में एक राज़ होता है;

बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है;

जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की;

हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।

**********************

जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है!

मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है!

जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से!

हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!

*************************