Friday, July 24, 2015

24-07-2015

All of life's problems are
only due to two words
"early" and "late"

We dream too early..
And act too late.

We trust too early ..
and forgive too late.

We get angry too early..
And apologize too late.

We give up too early..
And restart too late.

We cry too early ..
And smile too late

So BETTER Change "early"
or it will be too "late

************************
चलिये टर से क्या क्या हो सकता है:

एक दिन ससुर जी ने अपने भावी दामाद से बड़े ही प्यार से पूछा – ‘मेरी बेटी के जीवन नैया के खेवनहार! आपको शादी में क्या-क्या उपहार चाहिए। दामाद जी ने जुबान – खोली ‘आपकी बेटी खुद लक्ष्मी है। अगर आप इतनी ही जिद करते है तो हमें सिर्फ ‘टर चाहिए।

ससुर जी ने बड़े अचंभे से पूछा – ‘बेटा या टर क्या है।

दामाद जी बोले -’टर यानी स्कूटर, रफ्रीजरेटर, कंप्यूटर, जनरेटर, मोटर आदि।

 यह सुनकर ससुर जी मुसकुराए और फिर बोले – हमें आते है तुम्हे पहनाने स्वेटर, फिर देतें है हम तुम्हे अपनी डाटर, जिसके हाथ में है हन्टर, जो बनवाएगी तुम से मटर-टमाटर, डाल कर तुम पर वाटर, तब तुम नजर आओगे वेटर, अब क्या इरादे है मिस्टर। यह सुनकर भावी दामाद जी घबराए और ऐसे भागते नजर आए जैसे हैलीकाप्टर।

******************************
बैंक कस्टमर सर्विस बेस्ट रिप्लाय :

कस्टमर : अगर मैं आज चेंक जमा करू
तो वो कब क्लियर होंगा ?

क्लर्क : ३ दिन में

कस्टमर : मेरा चेंक तो सामने वाली बैंक का है
दोंनों बैंक आमने-सामने है
फिर भी इतना समय क्यों ?

क्लर्क : सर
‘प्रोसिजर टू फोलो’ करना पड़ता हैं ना
सोंचो
आप कही जा रहे हों और
बाजु में ही शमशान हैं
अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये
तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे ?
कस्टमर बेहोश

********************************
આમાંનું એકપણ વાક્ય ન પસંદ પડે તો, મને પાછું આપશો !..................

ગમતું હોય તે મળતું નથી,
મળે છે તે ગમતું નથી...
ગજબ છે ઝીંદગી ની રમતો,
આવે જયારે ૩ એક્કા ત્યારે
 સામે કોઈ રમતું નથી. —

વ્યસન છોડી દો ,
         તો કસરત જ છે .
કોઈને નડો નહી તો
       સમાજ સેવા જ છે .
પાપ ના કરો તો ,
         પુણ્ય જ છે .
જેના લીધા છે એને ,
 પાછા આપીદો તો દાન જ છે .

કેટલુ સરળ છે ઈશ્વર 'ને' માનવું.
પરંતુ,
કેટલુ કઠણ છે ઈશ્વર 'નુ' માનવું ...
 *******************
Super Gujarati Collection.....


સબંધના મોતિ પરોવી રાખજો,
વિશ્વાસની દોરી મજબુત બનાવી રાખજો,
અમે ક્યાં કીધું કે અમારા જ દોસ્ત બનીને રહો,
પણ તમારા દોસ્તો ની યાદીમાં,
એક નામ અમારું પણ રાખજો .......@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--
___________________
નયન મળતા નયન શરમાઈ જશે,
મન મળતા મન હરખાઈ જશે,
જીંદગી છે તો માં-બાપની સેવા કરી જો જો,
સ્વર્ગ શું છે ?....તે જીવતા જીવતા સમજી જશે.......

____________________
કેટલાક સંબંધો જીવન સાથે વણાઈ જાય છે,
કેટલીક યાદો સ્વપ્ન બનીને રહી જાય છે,
લાખો મુસાફિર પસાર થઇ જાય તો પણ,
કોઈકના પગલા કાયમ માટે યાદ રહી જાય છે....... @>--@>--@>--@>--@>--
____________________
ઝીંદગી મળવી એ નસીબની વાત છે
મોત મળવું એ સમયની વાત છે
પણ મોત પછી પણ કોઈના દિલમાં જીવતા રેહવું
એ ઝીંદગીમાં કરેલા કર્મની વાત છે. @>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--
_________________
પાનખરમાં વસંત થવું મને ગમે છે,
યાદોની વર્ષામાં ભીંજાવું મને ગમે છે,
આંખ ભીની તો કાયમ રહે છે,
તો પણ કોઈના માટે હસતા રહેવું ગમે છે. @>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--@>--
___________________
 
મોકલું છું મીઠી યાદ ક્યાંક સાચવી રાખજો,
મિત્રો હમેશા અમૂલ્ય છે યાદ રાખજો,
તડકામાં છાયો ના લાવી શકે તો કંઈ નહિ,
ખુલા પગે તમારી સાથે ચાલશે એ જ યાદ રાખજો. 

______________________
આંસુ સુકાયા પછી જે મળવા
આવે...
એ સંબંધ છે..., ને...
આંસુ પેહેલા મળવા આવે ....,
એ પ્રેમ છે...... @>--@>-
______________________
 
દરેક ઘર નું સરનામું તો હોય ...પણ....
... ગમતા સરનામે ઘર બની જાય..... એ જીવન છે

Monday, July 20, 2015

12-07-2015

जापान की एक साबुन की फैक्ट्री में एक बार गलती से साबुन के पैकेट में साबुन नहीं डाला जा सका और वो खाली पैकेट ही मार्किट में पहुँच गया जिसे कंपनी को मुआवजा अदा करके ग्राहक से वापस लेना पड़ा।ऐसी गलती दुबारा न हो इसलिए कंपनी में 6,00,000$ खर्च करके एक्सरे और स्कैन करने की मशीन लगवाई ताकि हर साबुन के पैकेट की जाँच हो सके की उसमे साबुन की टिकिया है या ख़ाली है।

यही गलती एक बार हिंदुस्तान की एक साबुन फैक्ट्री में भी हो गयी।दुबारा ऐसी गलती न हो इसलिए फैक्ट्री के मालिक ने पैकिंग लाइन के आखिर में एक बड़ा सा 6000 रु का पंखा लगा दिया जिससे पैकेट खाली होने पर उड़ जाता और भरा होने पर आगे फाइनल पैकिंग को चला जाता।

हिंदुस्तानी जुगाड़मेन्ट के आगे अच्छे अच्छे देशों की टेक्नोलॉजी फेल है।

ये हमारा देश जैसा भी है हमे अपनी जान से प्यारा है ।।
*******************************************
"માણસાઈ  થી  મઢેલી  હોય છે ,
તે  ઝુંપડી  પણ હવેલી  હોય છે  .....
****************************
उम्र भर के आंसू , ज़िन्दगी भर का ग़म...
मोहब्बत के बाज़ार में बहुत महंगे बिके हम !!उम्र भर के आंसू , ज़िन्दगी भर का ग़म...
मोहब्बत के बाज़ार में बहुत महंगे बिके हम !!
********************************
"रात सुनती रही हम सुनाते रहे,
दर्द की दास्ताँ हम बताते रहे ,
मिटा न सके यादें जिनकी दिल से,
नाम लिख लिख कर उनको मिटाते रहे."
**********************

Wednesday, July 8, 2015

08-07-2015

યાદ કરું ને સામે મળવું, ક્યાં સહેલું છે?
એકબીજામાં એમ ઓગળવું, ક્યાં સહેલું છે?
ભરચોમાસે બારી પાસે બેસી રહીને,
ચાર ભીંતોની વચ્ચે બળવું, ક્યાં સહેલું છે?
વરસો પહેલાં ગણગણતી એ ગીત, હવે તો-
તારા હોઠેથી સાંભળવું, ક્યાં સહેલું છે?
તેં દીધેલાં પત્રો મારી પાસે છે, પણ;
રોજે રોજ એ વાંચન કરવું, ક્યાં સહેલું છે?
કોઈ નદીની જેમ તું, અહીંથી ચાલી ગઈ છે,
કાંઠે બેસીને ટળવળવું, ક્યાં સહેલું છે?
આંખોમાં રંગ આવશે, તારી મહેંદી જેવો,
નસીબ સહુનું, સૌને ફળવું, ક્યાં સહેલું છે?
તારા ઘરના ફળિયે, લીલા તોરણ જોઈને,
અધ્ધવચ્ચેથી આગળ વધવું, ક્યાં સહેલું છે?
-રાજેશ મહેતા ‘રાજ’

****************************************
જે વ્યથાને અડકે નહીં, એ કલા અધૂરી છે
જે કલમથી ટપકે નહીં, એ વ્યથા અધૂરી છે
પાત્ર પણ વલણ કેવું આત્મઘાતી રાખે છે !
એય ના વિચાર્યું કે વારતા અધૂરી છે
ભક્ત રઝળે અંધારે ને ઝળાંહળાં ઇશ્વર
નીકળી ગયું મુખથી, ‘ દિવ્યતા અધૂરી છે ‘
સૌનું એ જ રડવું છે, જામ કેમ અધૂરો છે ?
સાવ સીધું કારણ છે પાત્રતા અધૂરી છે
બે જણા મળે દિલથી તોય એક મજલિસ છે*
એકલો છું હું આજે ને સભા અધૂરી છે
મૃત્યુ આવવા માંગે આંગણે અતિથિ થઈ
ને હજુ તો જીવનની સરભરા અધૂરી છે
ઠેરઠેર ડૂસકાં છે, ઠેરઠેર ડૂમા છે
ને ‘રઈશ’ જગતભરની સાંત્વના અધૂરી છે
********************************
જ્યાં છે એ નક્કી વાત કે કોઈ અમર નથી,
અમૃત મળે તો શું કરું ? એમાં અસર નથી.
ખામી તમારા રૂપમાં દેખાય છે હવે,
પહેલાં હતી જે, એવી અમારી નજર નથી.
ગઈકાલે શું થયું ભલા એનું તો ભાન ક્યાં?
આજે શું થઇ રહ્યું છે મને કંઈ ખબર નથી!
પાગલપણું આ પ્રેમનું હદથી વધી ગયું,
તે શેરીમાં ફરું છું કે જ્યાં તારું ઘર નથી.
આ છૂટવાની રીત કે મિત્રોએ કહી દીધું,
શું થઇ શકે કે જ્યાં તને તારી કદર નથી!
આવાગમન છે બંને જગતમાં સતત ‘મરીઝ’,
પૂરી જે થાય એવી જીવનની સફર નથી.
-મરીઝ
******************************

અમે તારા પ્રણયનાં ફૂલ ખરવા પણ નથી દેતાં,
છૂપાં રાખ્યાં છે એવાં કે પમરવા પણ નથી દેતાં.
ગરીબીને લીધે કરવી પડે છે કરકસર આવી,
અમે રડીએ છીએ ને અશ્રુ સરવા પણ નથી દેતાં.
હવેના રાહબર પોતે જ ખોટા રાહ જેવાં છે,
સફર સાચી દિશામાં તો એ કરવા પણ નથી દેતાં.
ભલે મળતાં નથી, પણ એજ તારણહાર છે સાચા,
જે ડૂબવા તો નથી દેતા જ, તરવા પણ નથી દેતાં.
હવે આવા પ્રણયનો અંત પણ આવે તો કઇ રીતે?
નથી પોતે વિસરતાં કે વિસરવા પણ નથી દેતાં.
સુરાનો નહિ, હવે સાકીનો ખુદનો છે નશો અમને,
કે એનો હાથ પકડી જામ ભરવા પણ નથી દેતાં.
જીવાડે પ્રેમથી એવું તો કોઇ ક્યાં મળે બેફામ?
કે મતલબ હોય છે તો લોક મરવા પણ નથી દેતાં
– બરકત વિરાણી ‘બેફામ’
********************************
Nice poem

ऐ   "सुख"  तू  कहाँ   मिलता   है
क्या  तेरा   कोई  स्थायी  पता है

क्यों   बन   बैठा   है अन्जाना
आखिर   क्या   है   तेरा   ठिकाना।

कहाँ   कहाँ    ढूंढा  तुझको
पर  तू  न  कहीं  मिला  मुझको

ढूंढा  ऊँचे   मकानों  में
बड़ी  बड़ी   दुकानों  में

स्वादिस्ठ   पकवानों  में
चोटी  के  धनवानों  में

वो   भी   तुझको    ढूंढ  रहे   थे
बल्कि   मुझको  ही   पूछ  रहे थे

क्या   आपको   कुछ   पता    है
ये  सुख  आखिर  कहाँ  रहता   है?

मेरे  पास  तो  "दुःख"  का   पता   था
जो   सुबह   शाम
   अक्सर  मिलता  था

परेशान   होके   रपट    लिखवाई
पर   ये   कोशिश   भी   काम  न  आई

उम्र   अब   ढलान  पे  है
हौसले    थकान  पे    है

हाँ   उसकी  तस्वीर   है   मेरे पास
अब  भी बची   हुई  है    आस

मैं  भी हार    नही    मानूंगा
सुख  के  रहस्य   को जानूंगा

बचपन   में    मिला    करता    था
मेरे    साथ   रहा    करता  था

पर   जबसे   मैं    बड़ा   हो   गया
मेरा  सुख   मुझसे   जुदा   हो  गया।

मैं   फिर   भी   नही   हुआ    हताश
जारी   रखी    उसकी    तलाश

एक  दिन  जब   आवाज  ये    आई
क्या   मुझको   ढूंढ  रहा  है   भाई

मैं  तेरे  अन्दर   छुपा   हुआ    हूँ
तेरे  ही   घर  में  बसा   हुआ  हूँ

मेरा  नही  है   कुछ   भी    "मोल"
सिक्कों   में   मुझको   न तोल

मैं  बच्चों  की  मुस्कानों  में    हूँ
हारमोनियम   की  तानों   में हूँ

पत्नी  के साथ    चाय  पीने में
"परिवार"    के  संग  जीने   में

माँ  बाप   के आशीर्वाद    में
रसोई   घर   के  पकवानो  में

बच्चों  की   सफलता  में   हूँ
माँ   की  निश्छल  ममता  में  हूँ

हर  पल  तेरे  संग    रहता  हूँ
और   अक्सर  तुझसे   कहता  हूँ

मैं   तो   हूँ   बस एक    "अहसास"
बंद  कर   दे   तु मेरी    तलाश

जो   मिला   उसी  में  कर   "संतोष"
आज  को  जी  ले  कल  की न सोच

कल  के   लिए  आज  को  न   खोना

मेरे   लिए   कभी   दुखी   न  होना
मेरे  लिए   कभी  दुखी   न    होना
😀☺😊😄😀☺😃😊😄A
**************************
सुपर मेसेज 👌👌👌👌👌

एक मनोवैज्ञानिक स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में, अपने दर्शकों से मुखातिब था..

उसने पानी से भरा एक ग्लास उठाया...

सभी ने समझा की अब "आधा खाली या आधा भरा है".. यही पूछा और समझाया जाएगा..

मगर मनोवैज्ञानिक ने पूछा.. कितना वजन होगा इस ग्लास में भरे पानी का..??

सभी ने.. 300 से 400 ग्राम तक अंदाज बताया..

मनोवैज्ञानिक ने कहा.. कुछ भी वजन मान लो..फर्क नहीं पड़ता..

फर्क इस बात का पड़ता है.. की मैं कितने देर तक इसे उठाए रखता हूँ

अगर मैं इस ग्लास को एक मिनट तक उठाए रखता हूँ.. तो क्या होगा?

शायद कुछ भी नहीं...

अगर मैं इस ग्लास को एक घंट तक उठाए रखता हूँ.. तो क्या होगा?

मेरे हाथ में दर्द होने लगे.. और शायद अकड़ भी जाए.

अब अगर मैं इस ग्लास को एक दिन तक उठाए रखता हूँ.. तो ??

मेरा हाथ... यकीनऩ, बेहद दर्दनाक हालत में होगा, हाथ पैरालाईज भी हो सकता है और मैं हाथ को हिलाने तक में असमर्थ हो जाऊंगा

लेकिन... इन तीनों परिस्थितियों में ग्लास के पानी का वजन न कम हुआ.. न ज्यादा.

चिंता और दुःख का भी जीवन में यही परिणाम है।

यदि आप अपने मन में इन्हें एक मिनट के लिए रखेंगे..

आप पर कोई दुष्परिणाम नहीं होगा..

यदि आप अपने मन में इन्हें एक घंटे के लिए रखेंगे..

आप दर्द और परेशानी महसूस करने लगेंगें..

लेकिन यदि आप अपने मन में इन्हें पूरा पूरा दिन बिठाए रखेंगे..

ये चिंता और दुःख..  हमारा जीना हराम कर देगा.. हमें पैरालाईज कर के कुछ भी सोचने - समझने में असमर्थ कर देगा..

और याद रहे..
इन तीनों परिस्थितियों में चिंता और दुःख.. जितना था,  उतना ही रहेगा..

इसलिए.. यदि हो सके तो.. अपने चिंता और दुःख से भरे "ग्लास" को...

एक मिनट के बाद..

नीचे रखना न भुलें..

🙏सुखी रहे, स्वस्थरहे.          
power of  positive  Thinking.
*******************************
 🔴⭕मन की बात⭕🔴⭕

🔴 आज न जाने क्यूँ मन कुछ उचट सा गया है...! आत्म मंथन की खातिर दिल मचल सा गया है...!! 🔴

🔴 सैंकडो मील दूर बैठे किसी इंसान के Last seen at…की हमें खबर है...!
मगर अपने ही घर के किसी कमरे में बैठे बूढे पिताजी को कब देखा था याद नहीं..!! 🔴

🔴 हमारे बुज़ुर्ग माता-पिता कई बार हमें करीब से निहार कर अपने कमरे में चले जाते है...! और हम अपने स्मार्ट फ़ोन में नजरें गडाए उन्हें नजर अंदाज कर देते है...!! 🔴

🔴 हमें मालूम है कि हमारा फलाँ दोस्त इस समय typing…! मगर ये नहीं पता कि बाज़ू वाले कमरे मे बेटा पढाई कर भी रहा है या नहीं...!! 🔴

🔴 हम सुबह उठते ही अपने फोन पर सैंकडो लोगों को Good Morning Wish करते हैं..! मगर चाय का प्याला देने आई बीवी को आप Love You कहना भूल जाते है...!! 🔴

🔴 पार्क की बैंच पर अपने बीवी बच्चों के साथ बैठ कर; ठहाके कब लगाए थे--याद नहीं...! WhatsApp पर Joke Share करके तो हम रोज हंसा  करते हैं...!! 🔴

🔴 बीवी कितना ही अच्छा और ताज़ा खाना परोस दे हम तारीफ़ नही करते...! जबकि किसी दोस्त के महीनो पुराने; बासी; Forwarded मैसेज पर हम तुरंत कमैंट कर देते है...!! 👍👌

🔴 हमें अपने परिजनो के लिए उनकी पसंद की कोई चीज पास की दुकान से लाने में आलस महसूस करते हैं...! जबकि PlayStore से कोई App ढूँढने में हम घंटो बिता देते हैं...!! 🔴

🔴 आज हमारे पास Virtual Friends की विशाल दुनिया है...! जबकि वास्तविक दोस्तो का अभाव है...!! 🔴

🔴 हम FaceBook Twitter पर अपने Followers या  Likes को देखकर फूले नहीं समाते...! जबकि सच तो ये है; कि हमारे खुद के बच्चे तक हमे Like या Follow नहीं करते...!! 🔴

🔵 आज हम Social दिखने के चक्कर में Social Media के मकड़ज़ाल में इस कद्र उलझ गए हैं; कि अपने Family से Familiar होने का वक्त नहीं; या यूं कहूं... हम जमीनीं रिश्तों को भूला बैठे है...!! 🔵

🔵 हो सकता है मेरे मन की ये बात
आप के मन को भी झकझोर दे...!
तो आत्ममंथन करियेगा ... मैं भी कर रहा हूँ........!! 😉😉😉😉😉😉
********************************
 ♻आनंद नवकार परिवार ♻
✋श्री आलोकऋषिजी म.सा.✋
सुसंस्कार..!  संगठन...!!  सेवा...!!!

👉 मानव जीवन में उपयोगी तीन ज्ञानवर्ध एवं
महत्वपूर्ण बातें !!
💥” सोचो, समझो, फिर करो “

🔻√ तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे –
बीमारी, कर्जा, शत्रु !

🔻√ तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो – मन,
काम और लोभ !

🔻√ तीन चीज़ें निकलने पर वापिस नहीं आती –
तीर कमान से, बात जुबान से और प्राण शरीर से !

🔻√ तीन चीज़ें कमज़ोर बना देती है – बदचलनी,
क्रोध और लालच !

🔻√ तीन चीज़ें कोई चुरा नहीं सकता – अकल,
चरित्र, हुनर !

🔻√ तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है –
ईश्वर, परिश्रम और विद्या !

🔻√ तीन व्यक्ति वक़्त पर पहचाने जाते हैं – स्त्री,
भाई, दोस्त !

🔻√ तीनों व्यक्ति का सम्मान करो – माता,
पिता और गुरु !

🔻√ तीनों व्यक्ति पर सदा दया करो – बालक,
भूखे और पागल !

🔻√ तीन चीज़े कभी नहीं भूलनी चाहिए – कर्ज़,
मर्ज़ और फर्ज़ !

🔻√ तीन बातें कभी मत भूलें – उपकार, उपदेश और
उदारता !

🔻√ तीन बातें चरित्र को गिरा देती हैं – चोरी,
निंदा और झूठ !

🔻√ तीन चीज़ें हमेशा दिल में रखनी चाहिए –
नम्रता, दया और माफ़ी !

🔻√ तीन चीज़ों पर कब्ज़ा करो – ज़बान, आदत और
गुस्सा !

🔻√ तीन चीज़ों से दूर भागो – आलस्य, खुशामद और
बकवास !

🔻√ तीन चीज़ें इंसान की अपनी होती हैं – रूप,
भाग्य और स्वभाव !

🔻√ तीन चीजों पर अभिमान मत करो –
ताकत,सुन्दरता, यौवन !

🔻√ तीन चीज़ें अगर चली गयी तो कभी वापस नहीं
आती – समय, शब्द और अवसर !

💥फ्रॉम:-
▪♧ आनंद जैन पाठशाला🏠
▪☆ऑल इंडिया जैन युथ फेडरेशन 💫
▪आनंद समर/विंटर कैंप 🎪
**********************************


Friday, July 3, 2015

03-07-2015

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई•••••
"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है, ईमान खरीदना हो तो अगले चौक पर 'पुलिस स्टेशन' हैं |"■
,
आप चाहते हैं,•••••
कि आपकी तानाशाही चले और कोई आपका विरोध न करे.. तो आप भारत में न्यायाधीश बन जाइये,■
आप चाहते हैं,•••••
कि आप लोगों को बेवजह पीटें लेकिन कोई आपको कुछ न बोले.. तो आप पुलिस वाला बन जाइये,■
आप चाहते हैं,•••••
कि आप एक से बढ़कर एक झूठ बोलें अदालत में, लेकिन कोई आपको सजा न दे, तो आप वकील बन जाइये,■
कोई महिला चाहती हो•••••
कि वो खूब देह व्यापार करे लेकिन कोई उनको वेश्या न बोले, तो बॉलीवुड में हेरोइन बन जाये.■
आप चाहते हैं,•••••
कि आप खूब लूट मार करें, लेकिन कोई आपको डाकू न बोले, तो आप भारत में राजनेता बन जाइये,■
आप चाहते हैं,•••••
कि आप दुनिया के हर सुख मांस,मदिरा,स्त्री इत्यादि का आनंद लें, लेकिन कोई आपको भोगी न कहे, तो किसी भी धर्म के धर्मगुरु बन जाओ.■
आप चाहते हैं,,•••••
कि आप किसी को भी बदनाम कर दें,लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो, तो मीडिया में रिपोर्टर बन जाइये,■
यकीन मानिये☻☻☻☻☻
कोई आप का बाल भी बाँका नहीं कर पाएगा.•••••
क्योंकि कुछ लोगों ने भारत में हर 'गंदे' कृत्य से वैधा

***********************************
 ***ચૂકી જવાયું છે ***

મજાઓ માણવાનું આખરે ચૂકી જવાયું છે.
જીવનને પામવાનું આખરે ચૂકી જવાયું છે.

 સતત વહેતી રહી  ગંગા, અમારા આંગણે થઈને,
ને ડૂબકી મારવાનું આખરે ચૂકી જવાયું છે.

 ચિત્ર જીવનનુ હતુ સુંદર, છતાં ઉઠ્યુ નહિ,
કે રંગો પુરવાનુ આખરે ચૂકી જવાયું છ

 કાતર ફરી જ્યાં દ્વેષની, ટૂકડા થયા દિલના,
દિલોને સાંધવાનુ આખરે ચૂકી જવાયું છે.

જીવતા રહેવાને કાજે, કેટલું  મરતા રહ્યા!
ખરેખર જીવવાનું આખરે ચૂકી જવાયું છે....

***************************
કબુતર ફફડે છે.!!!

આંટી ઘુંટી
એડમીશનની જાળ માં એવા જકડે છે;
સરસ્વતીના કાંઠે બેસી
માછલીઓ સૌ પકડે છે .

સાવ બની મા બાપ બિચારા
ક્યાં ના ક્યાં જઈ રખડે છે;
સરસ્વતીના કાંઠે બેસી
માછલીઓ સૌ પકડે છે .

પોતે સૌ શિક્ષણના રાજા
ને સીસ્ટમ અંધેરી,
કાં તો સીધું ખિસ્સું કાપે,
કાં તો લે ખંખેરી...
કઈ રીતે ડોનેશન દેશું...?
એમાં વાસણ ખખડે છે...
સરસ્વતીના કાંઠે બેસી
માછલીઓ સૌ પકડे છે .!

ડોક્ટર, એન્જીનીઅર,
એમબીએ, બીસીએ કे સીએ..!
નાટા, સીમેટ, ગેટ, કેટ..
સૌ લોહી મજાનું પીએ..
જાણે કે સો બાજ વચાળે
એક કબુતર ફફડે છે.!
સરસ્વતીના કાંઠે બેસી
માછલીઓ સૌ પકડे છે..!

ક્યાં ગઈ વિદ્યા ?
વ્હાલ ગયું ક્યાં ?
ગુરુ શિષ્યનો નાતો ?
ના ના વિદ્યાપીઠ નથી આ
કેવળ ધંધો થાતો:
એક ખુણામાં ઉભો ઉભો
વડલો એવું બબડે છે.!
સરસ્વતીના કાંઠે બેસી.      
માછલીઓ સૌ પકડे છે .

**********************
"એ નદી હતી... પાછળ કોઈ દિવસ વળી નહિ,

હું સમુંદર હતો... આગળ કોઈ દિવસ વધ્યો નહિ."

*************************

हमारी मोहब्बत भी कितनी रंगीन थी . . . . . . . . . .
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
मोहब्बत की जब घरवालो के सामने पोल खुली तो
मेरे पापा ने मेरे गाल लाल कर दिये
और
उधर उसके पापा ने उसके हाथ पीले कर दिये ।

************************************

Wednesday, July 1, 2015

01-07-2015

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।।

सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे ।
बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है ।।

लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,
पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।

वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए ,
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।

सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को,
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।

जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन ,
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।

जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी ,
आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ।

दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था  जिस बेटी को जबरन बाप ने,
आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।

मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,
जिसे खुदको काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है ।

जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों ,
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।

**************************************************
बेचारा पति क्या करे ?

1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो..

बीवी : अब उठ भी जाओ ! तुम्हारे जैसा भी कोई है क्या ?
छुट्टी है तो इसका मतलब यह नहीं कि सोते ही रहोगे।

2. सन्डे को पति अगर जल्दी उठ जाये तो..

बीवी: पिछले जन्म में मुर्गे थे क्या ? एक दिन तो चैन से
सोने को मिलता है, उसमें भी ठीक 5:30 बजे उठ कर
कुकडू-कू करने लगते हो। इतना जल्दी उठकर क्या पहाड़ तोड़ लाओगे ?


3. सन्डे को पति अगर घर पे ही रहे तो..

बीवी: कुछ काम भी कर लिया करो। हफ्ते भर बाट देखते है तुम्हारे सन्डे
की, उसे भी तुम केवल नहाने धोने में ही  लगा देते हो।

4. सन्डे को पति अगर घर से देर तक बाहर रहे तो..

बीवी : कहाँ थे तुम आज पूरा दिन ?
आज सन्डे है, कभी मुँह से भगवान का नाम भी ले लिया करो।


5. सन्डे को पति अगर पूजा करे तो..

बीवी : ये घन्टी बजाते रहने से कुछ नहीं होने वाला।
अगर ऐसा होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिलगेट्स का नाम नहीं होता
बल्कि किसी पुजारी का नाम होता।


6. अगर टाटा या बिल गेट्स जैसा बनने के
लिए पति दिन रात मेहनत करे तो..

बीवी : हर वक़्त काम, काम काम, तुम्हें अपने ऑफिस के
ही सात फेरे ले लेने चाहिए थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर है
जो सारा दिन काम करें और शाम को तुम्हारा इंतज़ार करें ?


7. पति अगर पत्नी को घुमाने
के लिए ले जाए तो..

बीवी : हमारेबीच वाले जीजा जी तो
दीदी को हर महीने घुमाने ले जाते हैं और
वो भी स्विट्ज़रलैंड और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर।
तुम्हारी तरह "हरिद्वार" नहाने नहीं जाते।


8. पति अगर अपनी
ऐसी तैसी करा कर
नैनीताल, मसूरी,
गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी
जैसी जगहों पर घुमाने ले
भी जाए तो..

बीवी : अपना घर ही सबसे अच्छा,
बेकार ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर
उधर बंजारों की तरह घूमते फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से
अगर घर पर ही रहते तो पूरे
2 साल के लिए कपड़े खरीद
सकते थे।


घरवाली की किच-किच न हो तो इन्सान कहाँ से कहाँ
पहुँच जाता है...

विश्वास न हो तो नरेन्द्र मोदी को ही देख लो !
*************************************************