Tuesday, October 25, 2016

25-10-2016

1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो..

बीवी : अब उठ
भी जाओ ! तुम्हारे जैसा
भी कोई है क्या ?
छुट्टी है तो इसका मतलब
यह नहीं कि सोते
ही रहोगे।
😐😐😐😐😐

2. सन्डे को पति अगर जल्दी
उठ जाये तो..

बीवी: पिछले
जन्म में मुर्गे थे क्या ? एक दिन तो चैन से
सोने को मिलता है, उसमें भी
ठीक 5:30 बजे उठ कर
कुकडू-कू करने लगते हो। इतना
जल्दी उठकर क्या पहाड़ तोड़
लाओगे ?
😟😟😟😟😟😟

3. सन्डे को पति अगर घर पे
ही रहे तो..

बीवी: कुछ काम
भी कर लिया करो। हफ्ते भर
बाट देखते है तुम्हारे सन्डे
की, उसे भी तुम
केवल नहाने धोने में ही लगा
देते हो।
🙃🙃🙃🙃🙃

4. सन्डे को पति अगर घर से देर तक
बाहर रहे तो..

बीवी : कहाँ थे
तुम आज पूरा दिन ? आज सन्डे है,
कभी मुँह से भगवान का नाम
भी ले लिया करो।
😇😇😇😇😇

5. सन्डे को पति अगर पूजा करे तो..

बीवी : ये
घन्टी बजाते रहने से कुछ
नहीं होने वाला। अगर ऐसा
होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल
गेट्स का नाम नहीं होता
बल्कि किसी पुजारी
का नाम होता।
😞😞😞😞😞

6. अगर टाटा या बिल गेट्स जैसा बनने के
लिए पति दिन रात मेहनत करे तो..

बीवी : हर वक़्त
काम, काम काम, तुम्हें अपने ऑफिस के
ही सात फेरे ले लेने चाहिए
थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर है
जो सारा दिन काम करें और शाम को तुम्हारा
इंतज़ार करें ?
😟😟😟😟😟😟

7. पति अगर पत्नी को घुमाने
के लिए ले जाए तो..

बीवी : हमारे
बीच वाले जीजा
जी तो
दीदी को हर
महीने घुमाने ले जाते हैं और
वो भी स्विट्ज़रलैंड और
दार्जिलिंग जैसी जगहों पर।
तुम्हारी तरह "हरिद्वार"
नहाने नहीं जाते।
🙃🙃🙃🙃🙃🙃

8. पति अगर अपनी
ऐसी तैसी करा कर
नैनीताल, मसूरी,
गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी
जैसी जगहों पर घुमाने ले
भी जाए तो..

बीवी : अपना घर
ही सबसे अच्छा, बेकार
ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर
उधर बंजारों की तरह घूमते
फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से
अगर घर पर ही रहते तो पूरे
2 साल के लिए कपड़े खरीद
सकते थे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

घरवाली की किच-किच न हो तो इन्सान कहाँ से कहाँ पहुँच
जाता है...😉

विश्वास न हो तो नरेन्द्र मोदी
को ही देख लो !
😜😜😜😜😜😜
********************
यूँ ही एक छोटी सी बात पे

ताल्लुकात पुराने बिगड़ गये..

मुद्दा ये था कि सही "क्या" है

और

वो सही "कौन" पर उलझ गये. 👫❤
***************************
Brevity is the Soul of Wit.

Enjoy these fresh two-liners with some genuine observations:-

The difference between in-laws and outlaws?
Outlaws are wanted.

Alcohol is a perfect solvent:
It dissolves marriages, families and careers.

A fine is a tax for doing wrong.
A tax is a fine for doing well.

Archaeologist: Someone whose career lies in ruins.

There are two kinds of people who don't say much:
Those who are quiet and those who talk a lot.

They say that alcohol kills slowly.
So what? Who's in a hurry?

Alcohol and calculus don't mix.
Never drink and derive

One nice thing about egotists:
They don't talk about other people.

 Brilliant Puns:

1. A man who wants a pretty nurse, must be patient.

2. A man who leaps off a cliff, jumps to a conclusion.

3. A man running in front of a car, gets tyred;
And a man running behind a car, gets exhausted.

4. War does not determine who is right. It determines who is left.

5. A man who drives like hell, is bound to get there.

6. A lion will not cheat on his wife, but a Tiger wood!

7. Toilets are a great place to think.No wonder they are called "Sochalayas"..
*********************************