Wednesday, May 13, 2015

13-05-2015












किसी ने क्या खूब लिखा है.....

''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ...

बात तो "उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

    निंदा उसीकी होती हे जो जिंदा हैँ
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है
***********************
सलमान खान की सजा --

प्रभु सुनता है इक दिन तो भूखे असहाय गरीबों की,
राजमहल तक ख़ाक हुए,जब लगती हाय गरीबो की,

जब दरिद्र के घावों में पीड़ा की फसलें बोते है,
खड़े कटघरे में दबंग तब फूट फूट कर रोते है,

फुटपाथों पर जमा खून अब साफ़ हुआ है,अच्छा है,
सलमानी करतूतों पर इन्साफ हुआ है, अच्छा है,

तुम रब्बो रुआब में जिससे भी मन आया लड़ बैठे,
दारू पीकर कार चलाई फुटपाथों पर चढ़ बैठे,

माना तुम मायानगरी के प्रियतम राजदुलारे हो,
और कई भटकी कन्याओं की आँखों के तारे हो,

हो चाहे कुबेर के बेटे,किन्तु समय से हारे हो,
वर्तमान के शिलालेख पर तुम केवल हत्यारे हो,

शुक्र मनाओ बड़े चैन से अब तक गाडी हांकी है,
काले हिरनों के शिकार का दंड अभी भी बाकी है,

उन पर है धिक्कार जिन्हें सलमान अभी भी प्यारे हैं,
इतने बौराए,बोलें सल्लू हम साथ तुम्हारे हैं,

हीरो हीरोईन का जत्था भी सल्लू के घर आया,
बोलीवुड का नंगा चेहरा हमको आज नज़र आया,

कोई नही दिखा हमको रोता लाचार गरीबों पर,
जो मजदूर मरा था उसके घर के तंग नसीबों पर,

खड़ी रहे पगली जनरेशन साथ भले हत्यारों के,
कवि की कलम सदा गाएगी गीत यहाँ लाचारों के,

जेल मिले या बेल मिले सब लम्हे हैं बदरंगी के,
भाई जान बचे जीवन में भजन करो बजरंगी के,
*********************
मुछ नो दोरो फुटतो होय....
जुवानी सोळे कलाये खिली होय....
दिल मा जोम हिलोडा लेतु होय....
अमथा अमथा कोकने मारवानु मन थातु होय....
आखि दुनियानो बादशाह होय....
ऐवा भाव जे मरद ना मूख पर होय....
जेनी हाकल पर शेरीना
कूतरा गाम बहार भागी जता होय....

ऐ जुवान...........

लगन पछी धिमेकथी पुछे,,,,,,,

फलावर न मलेतो बटाका लावु?
.
.
.
.
त्यारे सालु बव लागी आवे छे हो.........
******************************
 🔨વજન વગર ની
👂વાત નકામી


🙏ભજન વગર ની
🌚રાત નકામી


👬સંગઠન વગર ની
⛄નાત નકામી


👥માનવતા વગર ની
👼 જાત નકામી


💭કહ્યું ન માને એ
🙅નાર નકામી


🙇બેસી જાય તેવી
🐴ઘોડી નકામી


💨બ્રેક વગર ની
🚗કાર નકામી


💰પૂંજી સાવ
💸અધૂરી નકામી


✒સમજણ સાવ
✂થોડી નકામી


📝ભણતર વગર નું
👪 જીવન નકામું


🍯સ્વાદ વગર નું
🍜જમણ નકામું


👃સુગંધ વગર નું
🌹ફુલ નકામું


😇સુધારે નહીં તેવો
👋માર નકામો


🙊બોલ્યો ફરે એ
👨બંદો નકામો


📦કઈ ઉપાડે નહીં તે
💪કાંધો નકામો


🚪છોલે નહીં તે
🔪રનધો નકામો


💷નફા વગર નો
🏪ધંધો નકામો


👎ખરાબ 🕑સમયમાં
જે સાથ ન આપે તે 🙌
👦મિત્ર નકામો.....✋😇
**************************