Friday, February 26, 2016

26-02-2016

डेढ होशियारी-

एक पैसेंजर ट्रेन इंदौर से भीलवाडा की तरफ
रवाना होनी थी.🚉

रात दस बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए.🚊🚊🚊

हमारे एडमिन जी 👸भी चढ़
तो गए,

पर जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली😒

तो उन्हें एक उपाय सूझा😅
उन्होंने "सांप, सांप, सांप," चिल्लाना शुरू कर
दिया.🐍🐍🐍

यात्री लोग 👥👤डर के मारे सामान सहित उतर कर
दूसरे डिब्बों में चले गए.

वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गए,😎

दिन भर के थके थे 🙇
सो जल्दी ही नींद भी आ गई.😴
सवेरा हुआ,⛅
"चाय, चाय" की आवाज पर वे उठे चाय ली ☕

और चाय वाले से 💂पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है?

तो चाय वाले ने 💂बताया, "इंदौर है."😊

फिर पूछा, “इंदौर से तो रात को चले थे?”😉

चाय वाला बोला💂, “इस डिब्बे में सांप 🐍 निकल आया था
इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया था.”😜😚☺😉😊😳

*****************************************
Read somewere but a beautiful one...

Happy Birthday અમદાવાદ:

મનગમતી મસ્તીનું શ્હેર  અમદાવાદ
અલબેલી વસ્તીનું શ્હેર અમદાવાદ
તારું  ને મારું આ શ્હેર અમદાવાદ
સૌનું છે પ્યારું આ શ્હેર અમદાવાદ

હાથોમાં એનાં છે મહેંદીની ભાત સમી
સીદી સૈયદની કોતરણી
રોશનીથી ઝગમગતું કાંકરિયા Lake જાણે
એનાં રે નાક કેરી નથણી
માણેકચોક એનું દિલ બની ધડકે ને
C G Road મન બની મહેકે
મિલોની Siren ને વાહનનાં Horn રોજ
એનો અવાજ બની ગહેકે

ભદ્દરકાળીની છે મ્હેર અમદાવાદ
ખાણીપીણી ને લીલાલ્હેર અમદાવાદ
તારું  ને મારું આ શહેર અમદાવાદ
સૌનું છે પ્યારું આ શહેર અમદાવાદ

Googleની Site પર લાગે છે મોટું
પણ દિલમાં સમાય  એવું નાનું
High Rise Buildingsની ગોઠવણી એવી
જાણે ઊભું છે ખાના પર ખાનું

બાર બાર દરવાજા, દેરાં, હવેલી
જાણે જીવતાં નખશીખ કોઈ ચિત્રો
કીટલીની પહેલી મુલાકાતમાં જ તમને
મળી જાય કાયમનાં મિત્રો

નિત નવાં રંગોનું શ્હેર અમદાવાદ
ઊડતાં પતંગોનું શ્હેર અમદાવાદ  
તારું  ને મારું આ શ્હેર અમદાવાદ
સૌનું છે પ્યારું આ શ્હેર અમદાવાદ

આ શહેરનાં Biodataમાં છે 
IIM, NID, CEPT જેવી Degree
Fashion, Textile કે Computer હોય
કોઈ વાત એને લાગે ના અઘરી
ISROની ખુલ્લી અગાસી પર જઈએ
તો ચાંદ હવે લાગે છે પાસે
BRTSમાં કરીએ સવારી તો
Future પણ હાથવગું ભાસે

સોનાં ને ચાંદીનું શ્હેર અમદાવાદ  
સૌની આઝાદીનું શ્હેર અમદાવાદ
તારું  ને મારું આ શ્હેર અમદાવાદ
સૌનું છે પ્યારું આ શ્હેર અમદાવાદ

Happy Birthday..... My Amdavad..
*********************
खतरे का उदघोष बजा है,रणभूमी तैयार करो,
सही वक्त है,चुन चुन करके,गद्दारों पर वार करो,

आतंकी दो चार मार कर हम खुशियों से फूल गए,
सरहद की चिंताओं में हम घर के भेदी भूल गए,

सरहद पर कांटे हैं,लेकिन घर के भीतर नागफनी,
जिनके हाथ मशाले सौंपी,वो करते है आगजनी,

ये भारत की बर्बादी के कसे कथानक लगते हैं,
सच तो है दहशतगर्दों से अधिक भयानक लगते हैं,

संविधान ने सौंप दिए हैं अश्त्र शस्त्र  आज़ादी के,
शिक्षा के परिसर में नारे भारत की बर्बादी के,

अफज़ल पर तो छाती फटती देखी है बहुतेरों की,
मगर शहादत भूल गए हैं सियाचीन के शेरों की,

जिस अफज़ल ने संसद वाले हमले को अंजाम दिया,
जिस अफज़ल को न्यायालय ने आतंकी का नाम दिया,

उस अफज़ल की फांसी को बलिदान बताने निकले हैं,
और हमारे ही घर में हमको धमकाने निकले हैं,

बड़ी विदेशी साजिश के हथियार हमारी छाती पर,
भारत को घायल करते गद्दार हमारी छाती पर,

नाम कन्हैया रखने वाले,कंस हमारी छाती पर,
माल उड़ाते जयचंदों के वंश हमारी छाती पर,

लोकतंत्र का चुल्लू भर कर डूब मरो तुम पानी में,
भारत गाली सह जाता है खुद अपनी रजधानी में,

आज वतन को,खुद के पाले घड़ियालों से खतरा है,
बाहर के दुश्मन से ज्यादा घर वालो से खतरा है,

देशद्रोह के हमदर्दी हैं,तुच्छ सियासत करते है,
और वतन के गद्दारों की खुली वकालत करते है,

वोट बैंक की नदी विषैली,उसमे बहने वाले हैं,
आतंकी इशरत को अपनी बेटी कहने वाले हैं,

सावधान अब रहना होगा वामपंथ की चालों से,
बच कर रहना टोपी पहने ढोंगी मफलर वालों से,

राष्ट्रवाद के रखवालों मत सत्ता का उपभोग करो,
दिया देश ने तुम्हे पूर्ण,उस बहुमत का उपयोग करो,

हम भारत के आकाओं की ख़ामोशी से  चौंके हैं,
एक शेर के रहते कैसे कुत्ते खुलकर भौंके हैं,

मन की बाते बंद करो,मत ज्ञान बाँटिये मोदी जी,
सबसे पहले गद्दारों की जीभ काटिये मोदी जी,

नहीं तुम्हारे बस में हो तो,हमें बोल दो मोदी जी,
संविधान से बंधे हमारे हाथ खोल दो मोदी जी,

अगर नही कुछ किया,समूचा भार उठाने वाले हैं,
हम भारत के बेटे भी हथियार उठाने वाले हैं,
----कवि (कृपया मूलरूप में ही शेयर करें,एडिटिंग बिलकुल भी न करें)
**********************************
How to Cross the Road in Pakistan...
Road Crossing Instructions in
Pakistan:
Look both right and left for cars,
motorcycles, animals and
pedestrians;
Look "up" for American drones;
Look "down" for bombs and land
mines;
Look sideways and backwards for
kidnappers and suicide bombers;
Hold your bags tight and watch for
every person near you;
Then walk zigzag to avoid bullets.
*************************