Saturday, October 22, 2011

22-10-2011

 पति : फोन आया था । कल सुबह मां आ रही है। उनकी ट्रेन सुबह 4 बजे स्टेशन पहुंच
जाएगी।
पत्नी : अभी 4 माह पहले ही तो तुम्हारी मां यहां से गई हैं। फिर अचानक कैसे आ रही हैं ?कल रविवार है, मैंने सोचा था, कल थोड़ा आराम से उठूंगी, लेकिन तुम्हारी मां को रविवार को ही आना है और वह भी सुबह 4 बजे। इतनी सुबह आटो कहां से मिलेगा ?
पति : मेरी नहीं तुम्हारी मां आ रही है।
पत्नी : अरे वाह... मम्मी आ रही है। 2 माह हो गये उनसे मिले हुए। सुनो ना मेरे पास आटो वाले भैय्या का नंबर भी है उसे फोन कर लेते हैं कल सुबह ठीक टाईम पर आ जाएगा।चलो अच्छा है कल सण्डे है बच्चों का स्कूल भी नहीं है वे भी नानी को लेने स्टेशन जा सकेंगे

વહુ તેના વર માટે નાસ્તો બનાવી રહી હતી .અચાનક પતીદેવ રસોડા મા આવ્યા. 
"સંભાળજે ,"
"જરાક મિઠું નાખ "
"ને થોડું માખણ ઓછું કર "
"બે ચમચી પાણી નાખ "
" અરે રામ ! ગેસ કેટલો મોટો છે , જરા ધીમે તાપે કર"
" જોજે દાઝી નો જાય - બળી જશે તો તારી જેટલું કાળું થૈ જશે"
" ઉલ્ટાવ - ઉલ્ટાવ - બળશે - ચારે બાજુ ઘી ફેરવ, ઊંધી બાજુ "
" ગાંડી તારે નથી ફરવાનુ - બ્રેડ ઉલ્ટાવ"
"સંભાળીને ,"
"ધીમે, ધીમે , 
જરા જલ્દી, જરા ધીમે,"
" ચારે બાજુ જોઇન્રે --- 
હવે વહુની ધીરજ ખુટી.તવેથો પછાડી કહે " આજે કેમ બહુ બોલો છો? 
વીશ વરથી રોજ બબ્બે વાર નાસ્તો નાવું છું .મને બ્રેડ શેકતા નહી આવડતું હોય ?" 
વર શાંતીથી કહે " ના ના એવું કાઇ નથી પણ આતો તને દેખાડતો તો  કે જ્યારે હું કાર ચલાવતો હોઉં ત્યારે મારી દશા કેવી થાય છે. 

Learn from mistakes of others as you do not have enough time to commit all the mistakes your self.  

Right decisions are the result of experience which we get through wrong decisions.  

Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success.If you love what you are doing , you will be successful.